हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' लॉन्च किया. सरकार का दावा है कि अभियान के जरिए राज्य के 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा. नई भर्तियों की बात हो रही है, मगर आत्मनिर्भर बन रहे यूपी में ही UPSSSC की 23 भर्तियां अटरी हुई हैं, इन भर्तियों के लंबित होने के कारण लाखों युवा बेरोजगार हैं. हर कोई ट्विटर पर अपना मुद्दा ट्रेंड कराने में लगा हुआ है. #JobTalk के इस पहले एपिसोड में हम UPSSSC की सहायक कोषागार लेखागार भर्ती के बारे में बात कर रहे हैं. सहायक कोषागार लेखागार एक ऐसी भर्ती है जिसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, 2 बार इंटरव्यू देना पड़ा लेकिन इसके बाद भी उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिली. इन उम्मीदवारों का रिजल्ट नहीं आया और भर्ती को निरस्त कर दिया गया.
Leave Your Comment