योगी सरकार के सरकारी नौकरी में 5 साल संविदा प्रस्ताव का जमकर विरोध किया जा रहा है. UP में गुरुवार को प्रयागराज में इस प्रस्ताव का छात्रों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई. जहां गुरुवार को छात्रों ने फिजिकल प्रोटेस्ट किया, वहीं आज शुक्रवार को छात्रों ने #काला_कानून_संविदा_वापस_लो ट्विटर पर ट्रेंड करवाया. इस हैशटैग के साथ 1 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
बेरोजगार दुर्गेश कुमार मीना ट्वीट कर लिखते हैं, ''आदरणीय सीएम महोदय, ऐसे नियमों को लाना, अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.
#काला_कानून_संविदा_वापस_लो Respected cm sir, bringing in such rules, promoting arbitrariness of officials and corruption.#काला_कानून_संविदा_वापस_लो#काला_कानून_संविदा_वापस_लो@myogiadityanath @UPGovt @PMOIndia @drdwivedisatish@r9_tv @bstvlive @Aamitabh2 pic.twitter.com/UUHZ7EKIrP
— बेरोजगार दुर्गेश कुमार मीना (@Durgesh47847986) September 18, 2020
कामिनी नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखती हैं, ''हम सम्मान के साथ नौकरी चाहते हैं, अनुबंध नहीं। अब इस पर विचार करने का समय है.
#काला_कानून_संविदा_वापस_लो#काला_कानून_संविदा_वापस_लो#काला_कानून_संविदा_वापस_लो
— Kamini Dwivedi (@KaminiDwivedi12) September 18, 2020
We want a job with respect,not contract. Now is the time to consider it.😒😡@BJP4India @BJP4UP @myogiadityanath @UPGovt @drdwivedisatish @CMOfficeUP @Aamitabh2 @yadavakhilesh
सुभी नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखती हैं, ''कृपया इस तरह के मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव को वापस लें और टेलीविजन के सामने आएं और हमें यह आश्वासन दें कि आप इस नियम को जबरदस्ती लागू नहीं करेंगे.
#काला_कानून_संविदा_वापस_लो
— Subhi singh (@Subhisi14813386) September 18, 2020
Please take back such a silly proposal and come in front of the television and give us the assurance that you will not impose this rule forcefully.@ShivaAg44230316 @CMOfficeUP @RajvasuYadav
राहुल नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''किसी भी नियम को बनाने से पहले, यह जानकारी होनी चाहिए कि किसी व्यक्ति या छात्रों पर नियम का क्या प्रभाव पड़ता है. उस समस्या को समझना.
#काला_कानून_संविदा_वापस_लो
— Rahul Bind (@Im_rahulbind) September 18, 2020
Before, To make any rule , this information should be that what effect of rule on someone or students. understanding that's problem #काला_कानून_संविदा_वापस_लो@drdwivedisatish @myogiadityanath
क्या है योगी सरकार का प्रस्ताव जिस पर हो रहा है हंगामा
योगी सरकार एक प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है, जिसमें सरकारी नौकरी के पहले पांच साल कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त करने का प्रावधान है. इस प्रस्ताव के मुताबिक पहले पांच वर्ष नए नियुक्त कर्मचारी संविदा के आधार पर काम करेंगे और हर 6 महीने में उनका असेसमेंट किया जाएगा. इस असेसमेंट में एक परीक्षा भी कराई जा सकती है, जिसमें न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना जरूरी होगा. 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले लोग सेवाओं से बाहर कर दिए जाएंगे.
Leave Your Comment