हिमाचल सरकार कंगना और उनके पूरे परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. हिमचाल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद बयान जारी करके कहा है कि हिमाचल की बेटी और उसके परिवार को राज्य की ओर से सुरक्षा दी जाएगी.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
दरअसल सुशांत सिंह केस में जिस तरह कंगना ने बेबाकी से अपने विचार रखे हैं और बॉलीवुड के काले सच को सब के सामने रखा है उसके बाद कंगना को ट्वीटर पर लोगों ने खूब ट्रोल भी किया है. इसके बाद ही कंगना की बहन और पिता ने हिमाचल सरकार से उन्हें और कंगना को सुरक्षा देने की मांग की थी. इस संदर्भ में उन्होंने हिमाचल के डीजीपी को एक पत्र लिखा था और मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए फोन भी किया था जिसे हिमाचल सरकार ने अब स्वीकार कर लिया है.
Wise words, yes everyone wants a Laxmi Bai or a Bhagat Singh but not in their own family, they want their children to live comfortable lives 🙂 https://t.co/uPOysePCOv
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
सुशांत सिंह मौत मामले के बाद से कंगना अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में महाराष्ट्र के मंत्री संजय राउत के साथ उनकी काफ़ी तीखी बहस हुई है. दरअसल कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी. इसी ट्वीट के बाद से कंगना को संजय राउत समेत कई बॉलीवुड कलाकारों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा था. इसी संदर्भ में संजय राउत ने भी कंगना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद तो मामला कुछ ज़्यादा ही बिगड़ गया.
कंगना को धमकी देंगे,डरायेंगे
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) September 5, 2020
उनके पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी करेंगे @KanganaTeam को हरामख़ोर कहेंगे @rautsanjay61 जी,आपको यह क्या हो गया है ? ऐसी भाषा ??
काश..आज बाला साहेब ज़िंदा होते 😔 pic.twitter.com/kgCnyfy1Zt
कंगना के पीओके वाले ट्वीट पर जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या वो अपने ट्वीट के लिए कंगना से माफ़ी मांगेंगे? तो उन्होंने साफ़ कहा कि पहले वो लोग माफ़ी मांगें जो मुंबई में रहते हैं, यहां काम करते हैं, और तब भी वो महाराष्ट्र और मुंबई के लिए अशोभनीय बातें करते हैं. पहले उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए. कंगना माफ़ी मांगेंगी तभी मैं भी माफ़ी के बारे में विचार करूंगा.
In 2008 Movie Mafia declared me a Psycho, in 2016 they called me a Witch and Stalker in 2020 Maharashtra Minister publicity gave me the title of Haramkhor Ladki, because I said after a murder I feel unsafe in Mumbai, where are INTOLERANCE debate warriors? https://t.co/me91rxsShr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
संजय राउत ने कंगना के बहाने बीजेपी पर भी सीधे तौर पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कंगना जी में अगर साहस है तो वो ज़रा अहमदबाद की तुलना पीओके से करें.
सुशांत सिंह मौत मामले में कंगना ने महाराष्ट्र पुलिस को भी कटघरे में रखा था और कहा था कि उन्हें फिल्म माफिया से ज़्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है और वो मुंबई के बजाए हिमाचल या केंद्र से सुरक्षा लेने को तरजीह देंगी.
This new found love/respect that you have for Indian police is admirable, I strongly condemn @MumbaiPolice participation in Palghar lynching, protecting criminals of SSR murder n encouraging derogatory street art, entire police force can’t be generalised we love n respect them.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
इस संदर्भ में कंगना ने एक ट्वीट भी किया था. और इसी ट्वीट के जवाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि यदि कंगना को मुंबई में रहने से डर लगता है तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए. राउत के इस बयान पर भी कंगना भड़क गई थीं और उन्होंने कहा था कि मुंबई किसी की जागीर नहीं है. उन्होंने राउत को खुली चेतावनी दी थी कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं. जिसमें दम हो वो मुझे रोक कर दिखाए.
Leave Your Comment