×

कंगना का ऐलान, ''आ रही हूं मुंबई, जिसमें दम हो वो रोक कर दिखाए''

Fauzia

मुंबई 07 Sep, 2020 01:34 am

हिमाचल सरकार कंगना और उनके पूरे परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. हिमचाल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद बयान जारी करके कहा है कि हिमाचल की बेटी और उसके परिवार को राज्य की ओर से सुरक्षा दी जाएगी.

दरअसल सुशांत सिंह केस में जिस तरह कंगना ने बेबाकी से अपने विचार रखे हैं और बॉलीवुड के काले सच को सब के सामने रखा है उसके बाद कंगना को ट्वीटर पर लोगों ने खूब ट्रोल भी किया है. इसके बाद ही कंगना की बहन और पिता ने हिमाचल सरकार से उन्हें और कंगना को सुरक्षा देने की मांग की थी. इस संदर्भ में उन्होंने हिमाचल के डीजीपी को एक पत्र लिखा था और मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए फोन भी किया था जिसे हिमाचल सरकार ने अब स्वीकार कर लिया है. 

सुशांत सिंह मौत मामले के बाद से कंगना अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में महाराष्ट्र के मंत्री संजय राउत के साथ उनकी काफ़ी तीखी बहस हुई है. दरअसल कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी. इसी ट्वीट के बाद से कंगना को संजय राउत समेत कई बॉलीवुड कलाकारों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा था. इसी संदर्भ में संजय राउत ने भी कंगना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद तो मामला कुछ ज़्यादा ही बिगड़ गया. 

कंगना के पीओके वाले ट्वीट पर जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या वो अपने ट्वीट के लिए कंगना से माफ़ी मांगेंगे? तो उन्होंने साफ़ कहा कि पहले वो लोग माफ़ी मांगें जो मुंबई में रहते हैं, यहां काम करते हैं, और तब भी वो महाराष्ट्र और मुंबई के लिए अशोभनीय बातें करते हैं. पहले उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए. कंगना माफ़ी मांगेंगी तभी मैं भी माफ़ी के बारे में विचार करूंगा. 

संजय राउत ने कंगना के बहाने बीजेपी पर भी सीधे तौर पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कंगना जी में अगर साहस है तो वो ज़रा अहमदबाद की तुलना पीओके से करें. 

सुशांत सिंह मौत मामले में कंगना ने महाराष्ट्र पुलिस को भी कटघरे में रखा था और कहा था कि उन्हें फिल्म माफिया से ज़्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है और वो मुंबई के बजाए हिमाचल या केंद्र से सुरक्षा लेने को तरजीह देंगी.

इस संदर्भ में कंगना ने एक ट्वीट भी किया था. और इसी ट्वीट के जवाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि यदि कंगना को मुंबई में रहने से डर लगता है तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए. राउत के इस बयान पर भी कंगना भड़क गई थीं और उन्होंने कहा था कि मुंबई किसी की जागीर नहीं है. उन्होंने राउत को खुली चेतावनी दी थी कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं. जिसमें दम हो वो मुझे रोक कर दिखाए.

  • \
Leave Your Comment