बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana ranaut) पिछले कुछ महीनों से अपने कई ट्वीट्स को लेकर विवादों में घिरी रही. हालांकि इनसब के बावजूद कंगना अपने ट्विटर पर एक्टिव हैं और देश दुनिया में चल रही घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त करती रहती है. वहीं कंगना को एक बार फिर अपने ट्वीट के वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
हाल ही आभूषण ब्रांड तनिष्क (Tanishq) के एक विज्ञापन पर किये कंगना के ट्वीट से आहत होकर मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत ( Communal hatered) फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. बांद्रा कोर्ट में इस याचिका को मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने दायिर की है.
दरअसल महोम्मद साहिल अशरफ अली सैय्य नाम के एक व्यक्ति ने कंगना पर अपने ट्वीट द्वारा हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मुंबई की बांद्रा कोर्ट में अर्जी लगाई है .उनका कहना है कि कंगना अपने ट्वीट से दोनों समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देती हैं. ऐसे में कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप हैं जिसके चलते बांद्रा कोर्ट में उनके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तरह कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती हैं. एफआईआर के बाद कंगना से पूछताछ होगी और अगर कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
बहरहाल बॉलीवुड क्वीन कंगना फिलहाल अपने नए प्रोजेक्ट के लिए खूद को तैयार कर रही हैं. कंगना बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म जयललिता की बायोपिक फिल्म है जिसमें कंगना उनके किरदार में दिखाई देने वाली हैं, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Leave Your Comment