एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र सरकार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की जमकर आलोचना की है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि आवाज उठाने वाले कई लोगों के गले पहले भी दबाए जा चुके हैं.
कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी गाड़ी के अंदर दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह अर्नब की गिरफ्तारी पर अपने समर्थकों को संदेश देती हुए कहती हैं, "मैं महाराष्ट्र की सरकार से पूछना चाहती हूं कि आज आप अर्नब के घर के अंदर चले गए, उन्हें मारा, उनके बाल नोचे, उनका शोषण किया. आप कितने घर तोड़ोगे? आप कितनों का गला दबाआगे, कितने लोगों के बाल नोचोगे और कितनी आवाजें बंद करोगे? सोनिया सेना आप कितनों का मुंह बंद करोगे? ये आवाजें बढ़ती रहेंगी. हमसे पहले भी कई शहीदों के गले काट दिए गए, वे अपने बोलने के अधिकार की वजह से मारे गए. कोई बात नहीं, आप एक आवाज बंद करेंगी दूसरी कई आवाजें उठने लगेंगी."
Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020
अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, "पप्पूप्रो को गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अरनब सर आप उन्हें आपके बाल नोचने दें और बोलने की आजादी के लिए शोषण करने दें. हमसे पहले भी कई महान लोग अपने चेहरे पर मुस्कान लिए फांसी पर लटक गए, आजादी का कर्ज चुकाना है अर्नब गोस्वामी."
Pappupro ko gussa kyun aata hai? Penguins ko gussa kyun aata hai? Sonia sena ko itna gussa kyun aata hai?Arnab sir let them pull your hair and assault you for the cause of free speech greats before us got hanged with smiles on their faces,Aazadi ka karz chukana hai #ArnabGoswami https://t.co/QcBPTnaUoR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020
आपको बता दें कि अलीबाग पुलिस ने आज रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्मवी को 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अनवय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें वैन के अंदर धकेल कर ले गई, जबकि यह भी दावा किया गया है उनके घर के अंदर उन्हें पीटा भी गया.
साल 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अनवय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने अलीबाग में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों फिरोज शेख व नितेश सारदा ने उनके 5 करोड़ 40 लाख रुपये वापस नहीं किए. सुसाइड नोट के मुताबिक इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई.
Leave Your Comment