कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है. कंगना ने दिलजीत पर पलटवार करते हुए उन्हें "करन जौहर का पालतू" और खुद को "शेरनी" बताया है.
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए विरोध कर रही थी वो ही बिल्किस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी विरोध करती हुईं दिखीं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत बंद करो."
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, "सुनो गिद्धों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस-किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह काला करूंगी- बब्बरशेरनी."
सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी pic.twitter.com/mYx5mmLkEE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना के इस ट्वीट के जवाब में दिलजीत ने लिखा, "तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है...? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की..? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं. लोगों से झूठ बोलकर और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करके उन्हें भड़काना तुम्हें अच्छे से आता है."
Tuneh Jitne Logon Ke Saath Film Ki Tu Un Sab Ki Paaltu Hai...?
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Fer To List Lambi Ho Jaegi Maalko Ki..?
Eh Bollywood Wale Ni PUNJAB Wale aa .. Hikk Te Vajj Sadey
Jhooth bol kar logo ko badhkana aur emotions se khailna woh toh aap achey se janti ho.. https://t.co/QIzUDoStWs
इसी के साथ दिलजीत ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि वह बॉलीवुड में कोई स्ट्रगलिंग एक्टर नहीं हैं. निर्माता उन्हें खुद काम देते हैं और फिल्में करने के लिए कहते हैं.
Aa JAA...
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Kam Mai Hun Da Ni Karda ..Tuney Kitno ki Chaati Hai Kaam Ke Lie?
Mai Bollywood Mai Strugle ni karta madam..
Bollywood wale aa ke kehnde aa film kar Lao SIR
Mai tainu das riha eH BOLLYWOOD WALE NI PUNJAB WALE AA
2 Dian 4 Ni 36 Sune gi.. https://t.co/KSHb45Xpak
इस पर कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट-चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रदर्शनकारी पर कॉमेंट किया था. अगर कोई मुझे गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी."
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
इस पर दिलजीत ने कहा कि कंगना को बिल्कुल तमीज नहीं है. उन्होंने लिखा, "किसी की मां-बहन से बात करने की तुझे तमीज नहीं है. खुद एक औरत होकर कह रही हो कि दूसरी औरत 100-100 रुपये के लिए काम कर रही है. पंजाब की हमारी मांएं हमारे लिए भगवान के समान हैं. तुमने भिंड के घोंसले को छेड़ दिया है. अब इस पंजाबी को गूगल करके देख लो."
Bolan Di Tameez Ni Tainu.. Kisey di Maa Bhen Nu..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Aurat Ho Ke Dujeyq Nu Tu 100 100 Rs. Wali das di an..
SADE PUNJAB DIAN MAAVA SADEY LAI RAB NE..
Eh tan Bhoonda De Khakhar nu Shedh Leya Tu..
PUNJABI GOOGLE KAR LI.. https://t.co/KSHb45Xpak
ट्विटर पर छिड़ी इस वार ने उस वक्त और बुरा रूप ले लिया जब कंगना ने कहा कि वो शाहीन बाग वाली दादी की बात कर रही थीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अरे बेवकूफ बात वही है कि जब किसी की नागरिकता गई नहीं तो शाहीन बाग दादी ने किसके कहने पर विरोध किया? जब एमएसपी हटाया ही नहीं तो फिर वही दादी किसके भेजने पर किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं? जब वो बोलती हैं तो कौन उनको पीछे से भड़काता है?"
Oye dumbo baat wahi hai jab kisi ki citizenship gayi he nahin toh Saheen Baag dadi ne kiske kehne pe protests kiye? Jab MSP hataya he nahin toh phir wahi dadi kiske bhejne pe Farmers protests mein hissa le rahi hai? Kaun usko peeche se prompt karta hai when she speaks ? https://t.co/GZE2dyqVK3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा, "ओए बददिमाग बदतमीज. हम उस बुजुर्ग महिला की बात कर रहे हैं जिसकी फोटो यह कहते हुए शेयर की थी कि विरोध-प्रदर्शन करने के लिए उन्हें रोज 100 रुपये मिल रहे हैं. क्या तुमने उसका जवाब सुना या मैं फिर से भेजूं? तेरा जोड़-तोड़ बॉलीवुड में चलता होगा, पंजाब में नहीं."
Aa JAA Aa JAA...
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Oye Bad Dimag Batmeez...
Gal HO RAHI JIS MAA NU TU 100 rs. Dihadi wai Keh ke foto paee c..
Os Bebe Da JAVAB Sun Leya c Yaan Dobara Bheja..
Avi gal na ghumaa Hun.. GAL KAR NI BHAJJI DA ..
Jod tod Bollywood ch chalda hona Tera.. Punjabi’an Naal Ni Chalna https://t.co/EmfatISrrk
आपको बता दें कि इससे पहले आज सुबह दिलजीत ने कंगना को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और बुजुर्ग पंजाबी महिला पर उनके कॉमेंट की जमकर आलोचना की. दरअसल, कंगना ने बुजुर्ग पंजाबी महिला को शाहीन बाग की बिल्किसन बानो समझ लिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि शाहीन बाग की दादी 100 रुपये की खातिर किसानों के विरोध-प्रदर्शन में शरीक हो रही हैं. हालांकि उन्होंने जल्द ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.
सिख महिला महिंदर कौर का वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने ट्वीट किया कि कंगना कुछ भी कहती हैं और किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए.
Respected MAHINDER KAUR JI
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 2, 2020
Ah Sunn La Ni With Proof @KanganaTeam
Banda Ena V Ni Anna Hona Chaida..
Kush v Boli Turi jandi aa .. pic.twitter.com/Ie1jNGJ0J1
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "पता नहीं कहां से महिंदर कौर को विवाद में घसीट लिया गया."
हालांकि कंगना यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि उन्होंने अपने पहले ट्वीट में सिख महिला को बिल्किस बानो बताते हुए कॉमेंट किया था. उनके मुताबिक, "मैंने सिर्फ शाहीन बाग दादी पर कॉमेंट किया था क्योंकि उन्होंने ही दंगों को भड़काया था, फिर भी ट्वीट को तुरंत ही डिलीट कर दिया गया था. मुझे नहीं पता कि ये लोग कहां से एक दूसरी बुजुर्ग महिला को ले आए और तब से लगातार झूठ फैला रहे हैं. गिद्ध एक महिला के खिलाफ भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं."
गौरतलब है कि हरकम सिंह नाम के एक वकील ने महिंदर कौर के खिलाफ बयानबाजी करने पर कंगना को कानूनी नोटिस भी भेजा है. 30 नवंबर के इस नोटिस में कहा गया है कि कंगना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले जानकारी को प्रमाणीकृत करना चाहिए था. इसी के साथ ट्वीट को लेकर कंगना से माफी की मांग भी की गई है.
Leave Your Comment