×

तापसी के प्रोपेगेंडा टीचर वाले ट्वीट पर भड़कीं कंगना, कहा- बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 04 Feb, 2021 02:26 pm

एक्‍टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर जमकर निशाना साधा है. आपको बता दें कि तापसी ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर रिहाना के बयान पर सोशल मीडिया में मचे हो-हल्‍ले पर अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में प्रतिक्रिया दी है. इस पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जवाब दिया है. 

तापसी ने ट्वीट कर कहा था, "अगर एक ट्वीट से आपकी एकता पर आंच आती है, एक मजाक आपके विश्वास को हिला देता है या एक शो आपकी धार्मिक भावना पर असर डालता है तो वो आप हैं जिसे अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, न कि दूसरों के लिए प्रोपेगेंडा टीचर बनने की."

हालांकि अपने ट्वीट में तापसी ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन इशारा कंगना की ओर ही था जो लगातार किसान आंदोलन को झूठा और सरकार को बदनाम करने वाला बताती आईं हैं.

तापसी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा, "बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच. व्यक्ति को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए. ये ही कर्म है, ये ही धर्म भी है. फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो. इस देश का बोझ... इसलिए मैं इन्‍हें बी ग्रेड बुलाती हूं इग्‍नोर करें."

कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्‍होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा, "सस्‍ती कॉपी बनना ही उसकी एकमात्र उपलबधि है... चूंकि वो मेरा स्‍टाइल कॉपी करती है इसलिए लोगों ने उस पर ध्‍यान देना शुरू किया, लिब्रु न सिर्फ सस्‍ती कॉपी पाकर खुश हैं बल्‍कि उद्दंड, भद्दी और उससे भी ज्‍यादा वो एंटी-नेशनल बनने के लिए भी तैयार है. मैंने इससे पहले कभी भी ऐसा अनाड़ी और बेवकूफ नहीं देखा."

आपको बता दें कि पिछले साल संसद के मानसून सत्र में पारित तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. इसके बाद खूब खलबली मची और भारत सरकार ने किसी का नाम लिए बगैर बयान जारी कहा कि सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों को जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करना चाहिए. वहीं, एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने रिहाना की जमकर आलोचना की. रिहाना को आड़े हाथों लेते हुए कंगना ने ट्वीट कर कहा, ''कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं. जो भारत को बांटना चाहते हैं. ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और USA जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे. शांति से बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.''

गौरतलब है कि अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही विराट कोहली समेत तमाम क्रिकेटरों ने भी रिहाना के ट्वीट की आलोचना की. सभी का कहना था कि भारत के अंदरूनी मुद्दे पर बाहरी लोगों को बोलने का हक नहीं है और ऐसे समय में सभी को एकजुट रहना चाहिए.

  • \
Leave Your Comment