सुशांत सिंह मौत मामले के बाद जिस तरह कंगना सामने आई थी उसे देखते हुए अफ़वाहों का बाज़ार गर्म हुआ था कि कंगना अब राजनीति के क्षेत्र में हाथ आज़माती नज़र आएंगी. कंगना ने तो अभी किसी सियासी पार्टी का साथ कबूल नहीं किया है लेकिन खबरें हैं कि कंगना की मां ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद कंगना ने कहा कि वो और उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन वाली पार्टी शिवसेना ने जिस तरह का व्यवहार कंगना के साथ किया वो बहुत दुखी करने वाला था. इस मुश्किल घड़ी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी ने मेरी बेटी का साथ दिया. उसे सुरक्षा मुहैया कराई. इसके लिए आशा रनौत ने गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शुक्रिया अदा किया.
When they broke my office, mom’s warning face flashed before my eyes “ KAHA THA MAINE” haven’t taken her calls ever since, this just flashed on my timeline, pleasantly surprised by her refreshing take on this whole matter #KanganaVsUddhav https://t.co/jHnr46FKfd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
कंगना के ऑफिस में बीएमसी की कार्रवाई पर उनकी मां ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मेरी बेटी के ऑफिस में तोड़फोड़ नहीं कराई है बल्कि अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है.कंगना से केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले की मुलाकात के लिए कंगना की मां आशा रनौत ने उनका आभार जताया और कहा कि आपका यही सपोर्ट हमें आगे बढने का मौका देगा.
आज कंगना से केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी ने मुलाकात किये.
— Asha Ranaut (@Real_Asha_) September 10, 2020
आपका बहुत बहुत धन्यवाद अठावले जी🙏.
आपका यही सपोर्ट आगे बढने का मौका देगा हमे.
वहीं कंगना अपनी मां के बयान पर भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जब मेरे ऑफिस को तोड़ा गया तो मां का चेहरा मेरे सामने आ गया था. मां के बयान से मुझे सुकून मिला है.
वहीं बीएमसी की कार्रवाई के बाद से कंगना और उद्धव सरकार में ठन गई है. उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि उद्धव ठाकरे तू क्या समझता है कि फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा ऑफिस तोड़कर बहुत अच्छा काम किया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.
VIDEO: कंगना ने दी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती
दरअसल सुशांत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड के कई राज़ फ़ाश किए थे. उन्होंने सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड को ज़िम्मेदार ठहराया था. इसके बाद संजय राउत ने कंगना को मुंबई नहीं आने की चुनौती दी थी जिसे कंगना ने स्वीकार किया और ऐलान कर दिया था कि वो 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी. कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची भी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर बीएमसी ने तोड़ दिया.
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बदले की जिस भावना के साथ हिमाचल की बेटे के साथ अत्याचार किया गया उसे सहन नहीं किया जाएगा. ये अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय है. महाराष्ट्र की सरकार ने हिमाचल की बेटी का अपमान किया है. हमारी सरकार और देश की जनता इस मुश्किल घड़ी में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है.
VIDEO: TOP NEWS OF THE DAY दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment