एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चौथी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने में कामयाब रहीं. इस बार उन्हें फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और 'पंगा' (Panga) में उनके अभिनय के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है. राष्ट्रीय पुरस्कारों के ऐलान के बाद उन्होंने दोनों फिल्मों के कलाकारों और क्रू मेंबर्स का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो में उन्होंने कहा कि इनलोगों के बिना इस उपलब्धि को हासिल करना उनके लिए संभव नहीं था. कंगना ने कहा, "मुझे अभी पता चला है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें मुझे मणिकर्णिका और पंगा में अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है."
मणिकर्णिका के लिए अपनी जीत के बारे में उन्होंने कहा, "मैं मणिकर्णिका की पूरी टीम के लिए हर संभव तरीके से मेरा समर्थन करने और मेरे साथ खड़े होने के लिए हमेशा आभारी रहूंगी. मैं आप सभी के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना चाहती हूं."
एक्टर ने वीडियो में 'पंगा' की अपनी यूनिट को भी धन्यवाद दिया. कंगना ने कहा, "मैंने उन सभी के साथ इस पुरस्कार को साझा किया. जब पंगा की बात आती है, तो मैं सिर्फ एक अभिनेत्री थी. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी."
कंगना ने अपने फैंस और परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं था.
#NationalFilmAwards #NationalAwards2019 #Manikarnika #Panga pic.twitter.com/nNlF7YEa3E
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 22, 2021
कंगना ने अपने फैंस और परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं था.
Leave Your Comment