×

फरीदाबाद मर्डर केस पर फूटा कंगना का गुस्सा, कहा- विक्टिम को मिले अवॉर्ड

Alka Kumari

नई दिल्ली 28 Oct, 2020 03:30 pm

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो फरीदाबाद (Faridabad) के एक कॉलेज का है, जहां बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर पर दिन-दहाड़े गोली चला दी गई.  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर अपने साथी के साथ कार में सवार होकर आया था. उसने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया. असफल होने पर गोली मार दी.

दिन-दहाड़े हुई इस तरह की घटना से लोगों में काफी गुस्‍सा है. अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तीखी प्रतिक्रिया दी है. कंगना के मुताबिक, "पूरी दुनिया फ्रांस में जो हुआ उससे सकते में हैं, फिर भी इन जिहादियों को कोई शर्म या कानून का डर नहीं है. एक हिन्‍दू लड़की को उसके कॉलेज के बाहर दिन-दहाड़े गोली मार दी जाती है क्योंकि उसने इस्लाम धर्म अपनाने से इनकार कर दिया था. तुरंत कार्रवाई की जरूरत है."
 

उन्होंने एक और ट्वीट में निकिता तोमर के बहादुरी की तारीफ करते हुए लिखा, "निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है. जिहादी हत्यारा उसके प्यार में पागल था और उसे अपने साथ ले जाना चाहता था. अगर वह जीना चाहती तो वह उसकी हवस के आगे हथियार डाल सकती थी लेकिन उसने मरना पसंद किया. देवी निकिता हर हिन्‍दू महिला की गरिमा और गौरव के लिए खड़ी हुई."

कंगना ने सरकार से गुहार लगाई की निकिता तोमर को उनकी बहादुरी के लिए अवॉर्ड दिया जाना चाहिए.

  • \
Leave Your Comment