×

विराट की खराब बैटिंग पर सुनील गावस्‍कर ने लिया अनुष्‍का का नाम, कंगना ने यूं दिया रिएक्‍शन

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 26 Sep, 2020 03:14 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और किंग्‍स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच हुए मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) पर कमेंट किया था. इसे लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुनील गावस्‍कर की आलोचना की है. साथ ही अनुष्‍का पर भी तंज कसा है.

कंगना ने ट्विटर पर लिखा, "अनुष्का आप चुप रहीं, जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया, लेकिन आज वैसी ही मिसॉजनी (औरतों के खिलाफ द्वेष) का उन्होंने खुद सामना किया. मैं इस बात की निंदा करती हूं कि सुनील गावस्कर ने उन्हें इस तरह से क्रिकेट में घसीटा, लेकिन सिर्फ कुछ चीजों पर फेमिनिज्म दिखाना भी सही नहीं है."

कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "सेक्स को लेकर किसी बीमार मानसिकता से ग्रसित व्यक्ति ही नेशनल टीवी पर सुनील गावस्कर की ओर से एक महिला के लिए दिए गए बयान को सेक्सुअल कॉन्टेक्स्ट में लेगा. लेकिन जो भी हो उन्हें उनका नाम नहीं लेना चाहिए था, लेकिन अनुष्का अपनी अगली फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं और उनके पति के साथ उनके प्रैक्टिस के कई वीडियो मौजूद हैं."

आपको बता दें कि 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स और किंग्‍स इलेवन के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान सुनील गावस्‍कर ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर अनुष्‍का का जिक्र किया था. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने दो अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे. जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा था, "जितनी वो प्रैक्टिस करेंगे, उसी से तो वो बेहतर बन सकते हैं, वो जानते हैं. अब जो लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है."

मालूम हो कि कमेंट्री के दौरान गावस्कर उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का की बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे. 

सुनील गावस्‍कर के कमेंट के बाद अनुष्‍का शर्मा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज के जरिए आपत्ति जताई. अनुष्‍का ने लिखा, "आपका बयान बेहद अप्रिय है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो. मुझे यकीन है कि इतने सालों में आपने गेम में कमेंट्री के दौरान हर क्रिकेटर की प्राइवेट लाइफ का सम्‍मान किया होगा. क्‍या आपको नहीं लगता कि मुझे और हमें भी उतना ही सम्‍मान मिलना चाहिए."

अनुष्‍का ने लिखा, "मुझे यकीन है कि पिछली रात के मैच में मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट्री करने के लिए आपके दिमाग में दूसरे शब्‍द और वाक्‍य भी होंगे या आपके शब्‍द तभी मायने रखते हैं जब आप मेरा नाम लेंगे? यह 2020 है, लेकिन मेरे लिए चीजें नहीं बदलीं. मुझे कब क्रिकेट में घसीटा जाना बंद किया जाएगा और कब मुझ पर फब्‍तियां कसना बंद होगा? आदरणीय गावस्‍कर जी आप महान खिलाड़ी हैं, जिनका नाम इस जेंटलमेन गेम में बेहद सम्‍मानित है. मैं बस आपको वही बताना चाहती थी जो आपकी कमेंट्री सुनने के बाद मुझे महसूस हुआ."

वहीं, सुनील गावस्‍कर ने लिंगवाद के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह सिर्फ इतना कहना चाहते थे कि बिना प्रैक्टिस के विराट खेल नहीं पा रहे हैं.

  • \
Leave Your Comment