×

Kangana Ranaut ने साधा सोनम कपूर पर निशाना, कहा- "माफिया बिंबो मेरे जरिए रिया के लिए मांग रहीं न्‍याय"

Entertainment Desk

मुंबई 11 Sep, 2020 12:34 pm

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के नेपोटिज्‍म के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाली कंगना और फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दूसरे लोगों के बीच जुबानी जंग जारी है. यही नहीं कंगना और शिव सेना (shiv Sena) के बड़े नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच भी तीखी बहस हुई थी. इस बीच कंगना 9 सितंबर को हिमाचल से वापस मुंबई पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बीएमसी (BMC) ने उनके दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया. कंगना का ऑफिस टूटने के बाद एक्‍ट्रेस सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) ने ट्वीट कर दुख जताया था. इस पर कंगना ने पलटवार किया है और सोनम पर अपने संघर्ष की तुलना 'ड्रगी' रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से करने की बात भी कही है.

सुशांत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समर्थन दे रहीं सोनम कपूर पर निशाना साधते हुए कंगना ने उन्‍हें आड़े हाथों लिया है. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, "माफिया बिंबो ने अचानक मेरे घर की तोड़फोड़ के जरिए रिया जी के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया है. मेरी लड़ाई लोगों के लिए है. मेरे संघर्षो की तुलना किसी स्मॉल टाइम ड्रगी से न करें, जो अपने दम पर स्टार बने शख्स के टुकड़ों पर पल रही थी. ऐसा करना बंद करें."

दरअसल, बीएमसी ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया था. इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनम ने लिखा था, "आंख के बदले आंख से तो पूरी दुनिया अंधी ही हो जाएगी."

आपको बता दें कि सोनम ने एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा के एक ट्वीट पर अपना यह कमेंट दिया था. दीया ने ट्वीट किया था, "कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की निंदा करती हूं. रिया के खिलाफ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की निंदा करती हूं. मैं यहां किसी का पक्ष नहीं ले रही हूं, जो सही है उस पर अपनी बात रख रही हूं. याद रखें कि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है."

बहरहाल, साफ है कि सोनम कपूर ने यह सोचा भी नहीं होगा कि कंगना उन्‍हें इस तरह ट्रोल कर देंगी.

  • \
Leave Your Comment