एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत के बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं और बॉलीवुड व इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्टर्स उनके निशाने पर हैं. लेकिन इस बार कंगना रनौत ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) पर बेहद भद्दी टिप्पणी की, जिसके बाद कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी तीखी आलोचना की है. दरसअल, कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उर्मिला को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कह दिया था. हालांकि अब कंगना का एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फर्जी फेमिनिस्ट अपनी गलत करतूतों से खुद को पॉर्न स्टार के बराबर का दर्जा दे रही हैं.
कंगना ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "उदार लोगों की इस टोली ने उस वक्त वर्चुअली एक जाने-माने लेखक की तीव्र आलोचना की थी, जब लोगों द्वारा सनी लियोनी को रोल मॉडल न बनाए जाने की बात पर वह चुप रहे थे. बाद में सनी को इंडस्ट्री और पूरे देश ने एक कलाकार के तौर पर स्वीकार किया. ऐसी नीच हरकतें कर अचानक से ये फर्जी फेमिनिस्ट खुद को पॉर्न स्टार के बराबर का ही दर्जा दे रही हैं."
Liberal brigade once virtually lynched a renowned writer in to silence for saying people like Sunny Leone should not be our role models, Sunny is accepted by the industry and entire India as an artist, suddenly fake feminists equating being a porn star to something derogatory 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
आपको बता दें कि हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान कंगना ने उर्मिला के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दीं, जिसमें उर्मिला ने कहा था कि बॉलीवुड को ड्रग माफिया के नाम पर बदनाम करने के पीछे उनका क्या मकसद है? इस पर कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि उर्मिला उनके संघर्षो का मजाक बना रही हैं. साथ ही उन्होंने उर्मिला को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' भी कहा.
उधर, कंगना के बयान के बाद से उर्मिला मातोंडकर को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खूब समर्थन मिल रहा है. फिल्मकार अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया, "बस यूं ही मन किया कि सबसे ज्यादा खूबसूरत, एलीगेंट और एक्सप्रेसिव एक्ट्रेस को अपना प्यार भेजूं."
Just felt like saying this to one of the most beautiful, elegant, evocative, expressive actresses ever. Sending you love @UrmilaMatondkar
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 16, 2020
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने लिखा, "प्यारी उर्मिला मातोंडकर जी, मासूम, चमत्कार, रंगीला, जुदाई, दौड़, सत्या, भूत, कौन, जंगल, प्यार तूने क्या किया, तहजीब, पिंजर, एक हसीना थी जैसी कई और फिल्मों में आपके दमदार अभिनय को याद कर रही हूं, इसने आपके बेहतरीन अभिनय और डांस का मुझे कायल बना दिया है. आपको प्यार."
Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
फिल्मकार और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने लिखा, "उर्मिला, आप एक दिग्गज हैं. रंगीला ने एक फिल्म के तौर पर और भावनात्मक रूप से हमें काफी प्रभावित किया है. आपने कई मायनों में हम सभी के लिए अपनी सीमाओं को बढ़ाने की बात कही. आपने हम सहकर्मियों और सिनेमाप्रेमियों की एक पूरी पीढ़ी को विस्मयाविभूत कर दिया. आपकी मनमोहक अदाएं और आपका गौरव..आपमें ये दोनों बातें हैं और आपने इनका तालमेल काफी अच्छे से बना रखा है. आपको सम्मान."
@UrmilaMatondkar you are a legend. #Rangeela was a treat visually,emotionally and you raised the bar for all of us in so many ways. You left us all,co-actors and an entire generation of movie goers awestruck! Sensuality & dignity.. two qualities you combined & embodied. Respect!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) September 17, 2020
उधर, कंगना ने आज एक बार फिर उनके दफ्तर में हुई तोड़-फोड़ को लेकर कई ट्वीट किए. इसी के साथ उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं.
मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं 🙂 pic.twitter.com/UaEvI4nSE8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
इसी के साथ कंगना ने यह भी कहा कि उनके घर (ऑफिस) को तोड़ा जाना बलात्कार है.
जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1ppQWiPjI2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से ही कंगना काफी मुखर हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. कुछ दिन पहले बीएमसी ने उनके मुंबई स्थित दफ्तर के तथाकथित अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था. कंगना ने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को धमकी थी.
Leave Your Comment