एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर कई नए दावे किए हैं. शुरुआत से ही इस विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ कंगना ने एक नए इंटरव्यू में पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) पर जमकर निशाना साधा है. आपको बता दें कि रिहाना और ग्रेटा दोनों ने ही किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे. रिहाना के ट्वीट के बाद खूब खलबली मची. यहां तक कि भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर प्रतिक्रिया भी दी. हालांकि कंगना के हमले का दोंनों में से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है.
रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया कि रिहाना ने एक ट्वीट के बदले कम से कम 100 करोड़ रुपये लिए होंगे. आपको बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक रिहाना की नेट वर्थ 4300 करोड़ रुपये है.
दरअसल, रिहाना ने किसानों के मुद्दे पर सीएनएन की एक खबर को शेयर करते हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है?" रिहाना के इस ट्वीट के बाद कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन पर निशाना साधा और उनके करियर, उनके अपीयरंस और इस मामले में बोलने की उनकी योग्यता पर सवाल उठाए.
यही नहीं रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में भी कंगना ने रिहाना को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश को बुरी तरह बांटने के लिए यह साजिश रची गई है. कंगना ने पूछा, "रिहाना ने अब तक महामारी पर कुछ नहीं बोला और न ही कैपिटल हिंसा पर कोई प्रतिक्रिया दी. फिर अचानक वो एक दिन जागती हैं और किसानों पर ट्वीट कर देती हैं. उन्होंने एक ट्वीट के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये लिए होंगे. उन्हें ये पैसा मिल कहां से रहा है?"
आपको बता दें कि रिहाना ने मार्च 2020 में अपने क्लारा लियोनेल फाउंडेशन (CLF) के जरिए कोविड महामारी के लिए 36 करोड़ रुपये जुटाए थे. यही नहीं इस महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने खुद भी 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर दान में दिए थे.
वहीं, कंगना का कहना है कि किसानों के मुद्दे पर अपने स्टैंड की वजह से वह 15 करोड़ रुपये की एंडॉर्समेंट डील गंवा चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्टैंड लेने की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री पहले ही उनका बॉयकॉट कर चुकी है और उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज किए गए हैं.
Leave Your Comment