''आज वहां बाबर आया है. आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा. यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम...'' कंगना ये ट्वीट कर बीएमसी के अधिकारियों को बाबर की सेना बोली है. कंगना रनौत के मुंबई में आने की खबर से बदले की कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार उतर आई है. कंगना के दफ्तर में 'अवैध निर्माण' को लेकर BMC कार्रवाई कर रही है. 8 सितंबर को बीएमसी के अधिकारियों ने कंगना के दफ्तर का मुआयना किया था और दफ्तर के बाहर नोटिस चिपका दिया था. नोटिस में परिसर में अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया था.
Babur and his army 🙂#deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने बीएमसी की इस कार्रवाई के लिए उसे 'बाबर' कहा है. अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा कि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई. यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है. आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा. यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम.
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इससे पहले 8 सितंबर को बीएमसी के अधिकारियों ने कंगना रनौत के ऑफिस का मुआयना किया था और अवैध निर्माण का नोटिस चिपका दिया था. कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले आज एक और नोटिस चिपकाया गया है और उसके ऑफिस के अवैध निर्माण को तोड़ने की तैयारी चल रही है.
जब बन रहा था तब तो ठीक ही था. अब चुनौती दे दी है तो जवाबी कार्रवाई शुरू. सही गलत सब ऐसा ही होता है. सरकार और प्रशासन की हैसियत एक व्यक्ति के मन से चलने वाली बनकर रह गई है. जय महाराष्ट्र! #Maharashtra @KanganaTeam @rautsanjay61 @ShivSena @BJP4India https://t.co/ncZdAsfqtW
— Suresh Kumar (@sureshk_1) September 8, 2020
मुंबई के लिए निकलने से पहले कंगना रनौत हमीरपुर जिले के कोठी क्षेत्र में स्थित मंदिर में माथा टेकने गईं और उसके बाद चंडीगढ़ के लिए निकल गईं. एयरपोर्ट के रास्ते में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने इरादों को साफ कर दिया.
कंगना मुंबई के लिए निकल रही है. सुशांत मामले में यह एक अलग तरीके का सियासी घमासान है जिस पर सबकी नजर है. क्या करेगी महाराष्ट्र सरकार और क्या करेगी कंगना? कुछ समय में यह सब दिखता और चीखता नजर आएगा टीवी स्क्रीन पर. #KanganaVsSena #SanjayRaut #ShivSena #BJP #thelastbreaking https://t.co/DzHVJhd4FT
— Suresh Kumar (@sureshk_1) September 9, 2020
अपने ट्वीट में कंगना ने कहा है कि रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है कि मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी, ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी. जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.
रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा है, ''मैं 12 साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गई फिर दिल्ली में रही और 16 साल की थी जब मुंबई आई. कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है, हम सब मुम्बादेवी के दर्शन करने गए. सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया.''
मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आयी, कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है,हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए,सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
अपने घर की तस्वीर को शेयर करते हुए महाराष्ट्र के विषय में कंगना ने लिखा, ''ये मुंबई में मेरा घर है, मैं मानती हूं महाराष्ट्र ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्र को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी भेंट दी है जो मराठा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना खून भी दे सकती है. जय महाराष्ट्रा!''
ये मुंबई में मेरा घर है,मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता केलिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा 🙏 pic.twitter.com/BfBtaQ2CR0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इससे पहले हिमाचल सरकार ने कंगना और उनके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की थी. हिमचाल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद बयान जारी करके कहा था कि हिमाचल की बेटी और उसके परिवार को राज्य की ओर से सुरक्षा दी जाएगी.
दरअसल सुशांत सिंह केस में जिस तरह कंगना ने बेबाकी से अपने विचार रखे हैं और बॉलीवुड के काले सच को सब के सामने रखा है उसके बाद कंगना को ट्वीटर पर लोगों ने खूब ट्रोल भी किया है. इसके बाद ही कंगना की बहन और पिता ने हिमाचल सरकार से उन्हें और कंगना को सुरक्षा देने की मांग की थी. इस संदर्भ में उन्होंने हिमाचल के डीजीपी को एक पत्र लिखा था और मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए फोन भी किया था जिसे हिमाचल सरकार ने अब स्वीकार कर लिया है.
सुशांत सिंह मौत मामले के बाद से कंगना अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में महाराष्ट्र के मंत्री संजय राउत के साथ उनकी काफ़ी तीखी बहस हुई है. दरअसल कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी. इसी ट्वीट के बाद से कंगना को संजय राउत समेत कई बॉलीवुड कलाकारों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा था. इसी संदर्भ में संजय राउत ने भी कंगना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद तो मामला कुछ ज़्यादा ही बिगड़ गया.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
कंगना के पीओके वाले ट्वीट पर जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या वो अपने ट्वीट के लिए कंगना से माफ़ी मांगेंगे? तो उन्होंने साफ़ कहा कि पहले वो लोग माफ़ी मांगें जो मुंबई में रहते हैं, यहां काम करते हैं, और तब भी वो महाराष्ट्र और मुंबई के लिए अशोभनीय बातें करते हैं. पहले उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए. कंगना माफ़ी मांगेंगी तभी मैं भी माफ़ी के बारे में विचार करूंगा.
संजय राउत ने कंगना के बहाने बीजेपी पर भी सीधे तौर पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कंगना जी में अगर साहस है तो वो ज़रा अहमदबाद की तुलना पीओके से करें.
सुशांत सिंह मौत मामले में कंगना ने महाराष्ट्र पुलिस को भी कटघरे में रखा था और कहा था कि उन्हें फिल्म माफिया से ज़्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है और वो मुंबई के बजाए हिमाचल या केंद्र से सुरक्षा लेने को तरजीह देंगी.
कंगना को धमकी देंगे,डरायेंगे
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) September 5, 2020
उनके पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी करेंगे @KanganaTeam को हरामख़ोर कहेंगे @rautsanjay61 जी,आपको यह क्या हो गया है ? ऐसी भाषा ??
काश..आज बाला साहेब ज़िंदा होते 😔 pic.twitter.com/kgCnyfy1Zt
इस संदर्भ में कंगना ने एक ट्वीट भी किया था. और इसी ट्वीट के जवाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि यदि कंगना को मुंबई में रहने से डर लगता है तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए. राउत के इस बयान पर भी कंगना भड़क गई थीं और उन्होंने कहा था कि मुंबई किसी की जागीर नहीं है. उन्होंने राउत को खुली चेतावनी दी थी कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं. जिसमें दम हो वो मुझे रोक कर दिखाए.
Leave Your Comment