फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए एक लंबा नोट लिखकर उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा है कि साल 2019 में उनके घर हुई पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था. इसी के साथ उन्होंने इन आरोपों को आधारहीन और गलत बताया है. आपको बता दें कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड के ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. इस बीच करण जौहर के घर हुइ्र पार्टी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. उस वक्त भी जब यह वीडियो सामने आया था तब शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व विधायक मजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में शरीक हुए सितारों ने ड्रग्स ली थी. पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलायका अरोड़ा, विक्की कौशल और शाहिद कपूर समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल थे.
करण ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि जब पहली बार उनकी पार्टी में ड्रग्स लेने की बात कही थी तभी उन्होंने साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस के साथ उन्होंने उन मीडिया संस्थानों पर भी निशाना साधा जो उस वीडियो के इर्द-गिर्द खबरें दिखा रहे हैं. करण के मुताबिक, "कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर गलत बताया जा रहा है कि मैंने 28 जुलाई 2019 को जो पार्टी होस्ट की थी उसमें ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. मैंने साल 2019 में साफ कर दिया था कि आरोप गलत और निराधार हैं."
करण ने लिखा, "वर्तमान में चलाए जा रहे इस दुर्भावपूर्ण अभियान को ध्यान में रखते हुए मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि आरोप पूरी तरह से निराधार और और गलत हैं. मेरी पार्टी में नार्कोटिक्स की किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं हुआ था."
करण के मुताबिक, "मैं एक बार फिर स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि मैं नार्कोटिक्स नहीं लेता और मैं इस तरह की किसी भी चीज के सेवन को प्रमोट या बढ़ावा नहीं देता. इस तरह के झूठे और दुर्भावपूर्ण बयानों, न्यूज आर्टिकल और न्यूज क्लिपिंग में मेरे नाम, मेरे परिवार, मेरे सहकर्मियों और धर्मा प्रोडक्शन को गैर-जरूरी ढंग से घसीटा जा रहा है."
इसी के साथ करण जौहर ने कहा, "कई मीडिया / समाचार चैनल समाचार रिपोर्टों को प्रसारित कर रहे हैं कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे 'सहयोगी' / 'करीबी सहयोगी' हैं. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इन व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता हूं और इन दोनों में से कोई भी मेरा 'सहायक' या 'करीबी सहयोगी' नहीं है."
उन्होंने कहा, "न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शंस इसके लिए जिम्मेदार है कि लोग अपने निजी जीवन में क्या करते हैं. ये आरोप धर्म प्रोडक्शंस से संबंधित नहीं हैं. मैं यह भी बताना चाहता हूं कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी नहीं हैं. वह हमारे साथ सिर्फ दो महीने के लिए जुड़े थे. वह साल 2013 में आई एक शॉर्ट फिल्म के लिए नवंबर 2011 से जनवरी 2012 के बीच सेकेंड असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद वह किसी भी अन्य प्रोजेक्ट के लिए धर्मा प्रोडक्शन से नहीं जुड़े."
इसी के साथ उन्होंने क्षितिज रवि प्रसाद को लेकर कहा कि वो नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन की एक और कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कॉन्ट्रैक्ट पर जुड़े थे. लेकिन उस प्रॉजेक्ट पर काम नहीं हो पाया.
गौरतलब है कि करण जौहर ने साल 2019 में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स थे. वीडियो एक पार्टी का था, जिसे करण जौहर ने खुद होस्ट किया था. उस समय भी पूर्व विधायक मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि यह वीडियो सबूत है कि पार्टी में मौजूद लोगों ने ड्रग्स लिए थे. आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एक बार फिर सिरसा ने इस मुद्दे को उठाया और एनसीबी में शिकायत भी दर्ज करवाई.
Leave Your Comment