कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी सिनेमा घरों के बंद होने के कारण पिछले कुछ महीनों में बड़ी बजट की कई फिल्में भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.
अब ज़ी प्लेक्स पर ईशान खट्टर (Ishaan khatter) और अनन्या पांडे ( Ananya Pandey) स्टारर फ़िल्म 'खाली पीली' (Khali Peeli) आ रही है. फ़िल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस ट्रेलर में ईशान, अनन्या के अलावा एक और ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना फैन बना लिया था.
View this post on InstagramA post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on
जी हां, 'खाली पीली' के ट्रेलर में विलने की एंट्री भी होती है. यह विलेन कोई और नहीं, बल्कि अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' फेम हाथी राम चौधरी यानी जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) हैं. जयदीप को 'पाताल लोक' में उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए खूब पसंद किया गया था.
View this post on InstagramA post shared by Jaideep Ahlawat (@jaideepahlawat) on
'खाली पीली' ट्रेलर में ईशान टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि अनन्या पैसों से भरा बैग लेकर भाग रही हैं और उनके पीछे कुछ गुंडे पड़े हुए हैं. ऐसे में ईशान उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. ट्रेलर में जयदीप अहलावत भी खतरनाक विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहें हैं.
View this post on Instagramkhaali peeli rokne ka nahi 🤪 teaser link in bio 🚕 go watch NOW 💛🖤
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on
बता दें कि 'खाली पीली' को दो अक्टूबर को जी प्लेक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया जायेगा. फिल्म की कहानी मुंबई की है और इसे फिल्माया भी मुंबई में ही गया है. फिल्म के ट्रेलर में ईशान एक्शन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि कि हाल ही में इसी फिल्म के एक गाने पर विवाद हुआ था, जिसके बोल थे 'बियोंसे (Beyonce) शरमा जाएगी...'. इस गाने के रिलीज होते ही पॉप स्टार बियोंसे के फैंस ने अनन्या और ईशान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
स्टार कास्ट की बात करें तो मुख्य किरदार में नजर आ रहे ईशान खट्टर बॉलीवुड को पहले भी 'धड़क' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं. इसके अलावा उनकी मोस्ट अवेडेट फ़िल्म 'ए सूट्येबल व्बॉय' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. वहीं, अनन्या पांडे को साल 2019 का बेस्ट डेब्यूटेंट का फ़िल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. अन्नया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Leave Your Comment