किरण बेदी (Kiran Bedi) को पुडुचेरी (Puducherry) के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है. तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) इस केंद्र शासित प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. राष्ट्रपति भवन (President House) की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पद से हटाए जाने को इस केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल के रूप में देखा जा रहा है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, "राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉक्टर किरण बेदी पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद धारण करना बंद कर देंगी. राष्ट्रपति ने तेलंगाना के उपराज्यपाल डॉक्टर तमिलसाई सौंदरराजन को अपने कर्तव्यों के अलावा पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्य निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है, जब तक कि उपराज्यपाल के पद के लिए नियमित व्यवस्था नहीं की जाती."
पुडुचेरी के राज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद बुधवार सुबह डॉ. किरण बेदी ने ट्वीट कर आभार जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पुडुचेरी के उप राज्यपाल के रूप में जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव मुहैया कराने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मैं उन लोगों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे साथ काम किया. गहरे संतोष भाव के साथ मैं कह सकती हूं कि 'टीम राजनिवास' ने जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर पूरी मेहनत से काम किया. पुडुचेरी का उज्जवल भविष्य यहां की जनता के हाथों में है. एक समृद्ध पुडुचेरी के लिए मेरी शुभकामनाएं."
Thank all those who were a part my journey as Lt Governor of Puducherry—
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 17, 2021
The People of Puducherry and all the Public officials. pic.twitter.com/ckvwJ694qq
इससे कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट कर बड़ा ही सकारात्मक संदेश दिया. उन्होंने अपनी डायरी का कवर पेज ट्वीट किया, जिस पर लिखा था- ''दयालु हदय, प्रखर दिमाग और बहादुर आत्मा.''
Good #MorningNutrition.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 17, 2021
From the cover of a dairy on my table this morning. pic.twitter.com/Fa9Ru9TFbt
आपको बता दें कि पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. दो मंत्रियों समेत चार विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नीत नारायणस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है. कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं. विपक्ष मुख्यमंत्री नारायणस्वामी से इस्तीफे की मांग कर रहा है. पुडुचेरी की 33 सदस्यीय विधानसभा में अब विपक्ष के सदस्यों की संख्या भी 14 है. सदन में प्रभावी सदस्यों की संख्या के आधार पर बहुमत का आंकड़ा 15 है.
इस राजनीतिक संकट के बीच किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटाने की प्रक्रिया को बीजेपी की सोची-समझी रणनीति माना जा रहा है. दरअसल, पुडुचेरी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. किरण बेदी को पद से हटाकर बीजेपी ने कांग्रेस के हाथा से विरोध का एक मुद्दा छीन लिया है. कांग्रेस शुरू से ही किरण बेदी को पद से हटाए जाने की मांग कर रही थी. वहीं नई उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन तमिलनाडु की हैं. पुडुचेरी की राजनीति में तमिलनाडु का खासा प्रभाव माना जाता है. ऐसे में उनकी नियुक्ति से कांग्रेस को विरोध का मुद्दा भी नहीं मिलेगा और राज्य की जनता के बीच अच्छा संदेश भी जाएगा.
वहीं, इस सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पुडुचेरी के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
Leave Your Comment