×

Lata Mangeshkar 91st Birthday: स्वर कोकिला लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएँ

Alka Kumari

दिल्ली 28 Sep, 2020 02:03 pm

भारतीय संगीत जगत का अटूट हिस्सा रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज 91वां जान्मदिन है. लता जी ने अपने सुरीली आवाज और वर्षों की गायकी से पीढ़ियों को अपनी संगीत का दीवाना बनाया है. लता मंगेशकर को गायिकी क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवार्ड जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने साल 1943 में महज 13 साल की कम उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. उनके गाने पर वर्षों तक कई अभिनेत्रियों ने लिपसिंग किया है. लता जी को अक्सर 'राग की रानी' कहा जाता है. वह अब भी दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती है.  बचपन से लेकर आज तक का उनका करियर काफी प्रेरणादायक रहा है. 
उनके जन्मदिन के विशेष अवसर पर हम उनकी जिंदगी से जुड़ीं कुछ अनजानी बातों को तलाश कर सामने लाए हैं:

  • \
Leave Your Comment