प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) पर जमकर हमला किया. पीएम ने कहा, "एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) के बारे में कहा जा सकता है कि जैसे चांदी के चंद टुकड़ों के लिए यहूदियों ने प्रभु यीशू को धोखा दिया, उसी तरह एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया." आपको बता दें कि केरल के पारंपरिक परिधान पहने पीएम मोदी सुबह 10:45 पर पलक्कड़ पहुंचे और सीधे जनसभा स्थल गए जहां लोगों का हुजूम जमा था.
सत्तारूढ़ वामदल और कांग्रेस की अगुवाई वाली UDF दोनों को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने मतदाताओं से 'मेट्रोमैन' के रूप में विख्यात भारतीय जनता पार्टी के ई श्रीधरन को चुनने का आग्रह किया जो "सबसे अच्छा विकल्प और विकास का चेहरा" हैं.
The fixed match of UDF and LDF is going to be rejected by Kerala. Watch from Palakkad. https://t.co/iFfxm5PY6b
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, "केरल में इनका शासन एक मैच फिक्सिंगग की तरह है जिसमें एक मोर्चा 5 साल तक प्रदेश को लूटता है तो इसके बाद दूसरा मोर्चा इसे अगले 5 वर्ष तक लूटता है. इन दोनों ने लोगों को गुमराह किया है. केंद्र में लेफ्ट यूपीए का समर्थन करता है और चुनाव के दौरान वे एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और, जब वे यहां सत्ता में आते हैं तो वे कार्रवाई नहीं करते हैं."
ठेठ केरल शैली के परिधान में सजे मोदी सुबह 10.45 बजे पलक्कड़ पहुंचे और सीधे जनसभा स्थल गए जहां लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
पीएम मोदी ने कहा, "राज्य में स्थिति यह है कि UDF ने सूरज की किरणों (मतलब सौर घोटाला) को भी नहीं बख्शा है. वामपंथी यहूदियों की तरह हैं जिन्होंने चांदी के चंद टुकड़ों के लिए प्रभु यीशू को धोखा दिया, उसी तरह (सोने की तस्करी घोटाले का जिक्र करते हुए) वामपंथियों ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया है."
उन्होंने कहा कि इस सबका मूल कारण यह है कि केरल की जनता इन दो मोर्चो के हाथों में खेल रही है. वे अपनी जेबें भरने के लिए वोट बैंक की राजनीति करते हैं.
पीएम ने कहा, "बीजेपी अलग है. अब देश भर के युवा और पेशेवर लोग भाजपा में शामिल हो चुके हैं."
प्रधानमंत्री के साथ मंच पर 88-वर्षीय श्रीधरन भी मौजूद थे, जो पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. श्रीधरन की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेट्रोमैन एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है."
पीएम ने कहा, "वह केरल के एक गर्वित पुत्र हैं और अगर उन्हें सत्ता चाहिए होती तो वह इसे 20 साल पहले पा सकते थे. उन्हें पता था कि जब वह बीजेपी में शामिल होंगे तो उन पर प्रहार होगा."
जनता से वोट की अपील करते हुए पीएम ने कहा, "हम आप सभी को विश्वास दिलाते हैं कि हम इन नीतियों के साथ चलेंगे और केरल तेजी से विकास करेगा." सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर मोदी ने वाम और यूडीएफ दोनों को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा, "केरल की संस्कृति और परंपराओं को वामपंथियों ने शर्मसार किया है. लेकिन मुझे बहुत गर्व है कि हमारी पार्टी इसके साथ खड़ी है और हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हम डरेंगे नहीं."
Leave Your Comment