×

दिल्ली में रेलवे में तैनात अधिकारी ने कहा बेटी ने नही की माँ और भाई की हत्या, पुलिस को दी तहरीर

Abhishek Rastogi

लखनऊ 31 Aug, 2020 06:51 pm

राजधानी लखनऊ के हाई सिक्योरटी जोन में रेलवे के सीनियर अधिकारी राजेश दत्त की पत्नी और बेटे की हत्या में राजेश दत्त बाजपेई द्वारा दी गई तहरीर ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े कर दिए है. पुलिस ने दावा किया था कि मानसिक अवसाद के चलते नाबालिग बेटी ने ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. लेकिन पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में अज्ञात बदमाशों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

बीते शनिवार को थाना गौतमपल्ली स्थित रेलवे के सीनियर अधिकारी राजेश दत्त बाजपेई के आवास पर पत्नी मालिनी और बेटे सर्वदत्त की हत्या कर दी गई थी दोनों का खून से लथपथ शव एक ही बेड पर पुलिस को मिला था. जबकि दूसरे कमरे में नाबालिग बेटी बेसुध हालत में थी. पुलिस को छानबीन के दौरान बच्ची के कमरे में रहस्यमयी चीजे मिली, बच्ची द्वारा बनाया गया इमोजी जिसकी आंखों में लाल रंग के आँसू उकेरे गए थे.

मेज पर इंसानी रूपी कंकाल खोपड़ी की फोटो. खोपड़ी को गौर से देखने पर शीशे में एक औरत की आकृति नजर आ रही थी. एक .22 की गन और साथ ही शीशे पर जैम से डिस क्वालिफाइड ह्यूमन लिखकर उसपर गन से फायर किया गया था. पुलिस ने तकरीबन 4 घण्टे की पड़ताल और बेटी के बयान के आधार पर बेटी को ही कातिल बताया था.

म्रतक पत्नी और बेटे के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद  राजेश दत्त ने गौतमपल्ली पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें इस बात का जिक्र किया है कि अज्ञात बदमाशो ने पत्नी और बेटे का कत्ल किया है. जिसके बाद अब इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस उलझती दिखाई दे रही है. तो वही इस दोहरे कत्ल में इस बात का भी जिक्र आया है कि बच्ची को कमरे में काफी रहस्मई चीजे नजर आती थी.

जिसके बाद मनोचिकित्सक का कहना है कि इस मामले में समझना होगा कि बच्ची किस हद तक मानसिक अवसाद में थी और उसकी स्थिति को भी समझना होगा वही पिता राजेश द्वारा दी गई तहरीर से साफ हो जाता है कि वो बेटी को इस दोहरे कत्ल का जिम्मेदार नही मानते. जिसके  बाद अब इस हत्याकांड के पीछे नाबालिग बेटी को कातिल मानने वाली पुलिस की भी उलझन बढ़ गई है.
 

Video: लखनऊ डबल मर्डर: पुलिस का दावा, बेटी ने ही की थी मां और भाई की हत्या..

Leave Your Comment