×

लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने खुद को लगाई आग

Abhishek Rastogi

लखनऊ 13 Oct, 2020 07:17 pm

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. आग की लपटों में घिरी महिला पर जब पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत आग बुझाई, लेकिन तब तक वह काफी हदतक जल चुकी थी. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ के हजरतगंज में स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक महिला पहुंची और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. कुछ दूर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को जलता देख मुस्तैदी दिखाते हुए कम्बल से उसकी आग बुझाई, लेकिन तब तक वह 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी.

इसके बाद गंभीर हालत में महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी सिविल अस्पताल पहुंचे. कमिश्नर ने बताया है कि महिला का नाम अंजलि तिवारी है और वह महाराजगंज जिले से आई है. उसने खुद को आग लगा ली. पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक महिला की पहली शादी के बाद उसके पति से अनबन हो गई थी. इसके बाद वो अकेले रहने लगी थी. बाद में महिला आसिफ नाम के युवक के साथ धर्म परिवर्तन कर शादी कर के रह रही थी, लेकिन आसिफ सऊदी अरब चला गया था. इसके बाद से आसिफ के घरवाले महिला को परेशान का कर रहे थे. इसी बात पर उसने यह कदम उठाया.

  • \
Leave Your Comment