हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्व है. विशेषकर शिव भक्त तो पूरे साल अपने आराध्य के इस महापर्व का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन और श्रद्धा भाव से शिवरात्रि का व्रत रखते हैं भगवान शिव शंकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. अविवाहित जातकों के लिए तो ये व्रत अत्यंत फलदाई है. वहीं, अगर किसी कन्या की शादी में बाधा आए तो इस महाशिवरात्रि का व्रत करने से वे बाधाएं दूर हो जाती हैं. इस व्रत के प्रभाव से दांपत्य जीवन खुशहाल बनता है.
Leave Your Comment