×

महाराष्‍ट्र के सरकारी अस्‍पताल में आग, 10 नवजात बच्‍चों की मौत, PM ने जताया दुख

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 09 Jan, 2021 12:57 pm

महाराष्‍ट्र के भंडारा जिला के सिविल अस्पताल (Bhandara Civil Hospital) के चिल्ड्रेन वॉर्ड में शनिवार तड़के आग लगने के कारण 10 नवजातों की मौत हो गई. इस घटना पर पीएम मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है. वहीं, दिल दहला देने वाली घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दिया है.

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में देर रात 2 बजे आग लगी, जिससे भारी भगदड़ मच गई. आग लगने के कारण घने धुएं में जहां 10 शिशुओं ने दम तोड़ दिया, वहीं 6 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को दिल दहला देने वाली त्रासदी करार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी हुई, जहां हमने कीमती युवा जीवन खो दिया है. मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद है."

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, "भंडारा जिले के सरकारी अस्‍पताल में आग लगने की दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना अत्‍यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्‍चों के परिजनों के साथ हैं. मैं महाराष्‍ट्र सरकार से अपील करता हूं कि वे घायलों के परिवारों की हर मुमकिन सहायता करें."

वहीं, इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और जिला अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा की और कहा कि जो भी जिम्मेदार पाए जाते हैं उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

परिवारवालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

  • \
Leave Your Comment