महाराष्ट्र कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों की शूटिंग राज्य में नहीं होने देगी. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली BJP की सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की है, जबकि किसान पिछले तीन महीनों से दिल्ली के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटोले ने कहा कि इन गंभीर संकटों के बीच अमिताभ बच्चन और अक्षय सहित कई हस्तियां, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अतीत में कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, वे इस समय बिल्कुल चुप हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि पार्टी प्रदेश में इन लोगों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देगी.
युपीएच्या काळात इंधनाचे दर ७० रु झाल्यावर टीव टीव करणारे @SrBachchan, @akshaykumar आज पेट्रोलचे दर १०० रु. झाल्यावरही गप्प का आहेत? सर्वसामान्य जनतेची लूट करणाऱ्या मोदी सरकारविरोधात गप्प असणाऱ्या या सेलिब्रिटींच्या पिक्चरचे शुटींग महाराष्ट्रात होऊ देणार नाही.. pic.twitter.com/PEmirXQIe6
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) February 18, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा, "मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर 100 रुपये तक और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 800 रुपये तक पहुंचा दिया है. इस महंगाई से आम जनता के लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली की समीमाओं पर लगभग तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार अपनी जिद पर अड़ी है."
उन्होंने कहा, "UPA सरकार के दौरान ईंधन की दरों की तुलना में, BJP शासन के सात सालों में ईंधन की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं. उस समय इन सभी हस्तियों ने सरकार के खिलाफ बात की थी, लेकिन यही लोग अब BJP से डरते हैं और चुप्पी साधे रहते हैं."
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख किसान संगठनों के साथ एकजुटता दिखाते हुए चार घंटे लंबे देशव्यापी रेल-रोको आंदोलन के समर्थन में भंडारा में एक बैलगाड़ी-सह-ट्रैक्टर रैली में बोल रहे थे.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ताज्जुब है कि अब ये बड़ी हस्तियां बेतहाशा महंगाई, ईंधन की बढ़ती कीमतों और किसानों पर हो रहे अत्याचार पर एकदम चुप हैं.
कांग्रेस की चेतावनी के बाद अब बीजेपी एक्टर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बचाव में उतर आई है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार प्रतिभावान और सम्मानित हस्तियां हैं. और अब कांग्रेस पार्टी कह रही है कि वो उनकी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज नहीं होने देगी. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि इन बॉलीवुड सितारों का अपराध क्या है?
राम कदम ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस नेताओं की दिन दहाड़े अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी, क्या ये सम्मानित कलाकार देश के हित में ट्वीट करे यह अपराध है? क्या हो गया है कांग्रेस नेताओं को? वे याद रखें देश के साथ खडे रहने वाले हर एक के साथ सारा देश खडा़ है."
#कॉंग्रेस नेताओं की दिन दहाडे @SrBachchan & @akshaykumar को धमकी, क्या ये सम्मानित कलाकार देश के हित में ट्वीट करे यह अपराध है? क्या हो गया है कॉंग्रेस नेताओं को? वे याद रखे देश के साथ खडे रहनेवाले हर एक के साथ सारा देश खडा़ है pic.twitter.com/OLtRgAZU4F
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) February 18, 2021
Leave Your Comment