×

सचिन, कोहली और लता मंगेगशकर के ट्वीट की जांच कराएगी महाराष्‍ट्र सरकार

Fauzia

मुंबई 08 Feb, 2021 09:07 pm

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से किए जाने वाले सभी ट्वीट्स की महाराष्ट्र सरकार जांच कराएगी. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने आरोप लगाया है कि इन जानी-मानी हस्तियों ने बीजेपी के दबाव में ट्वीट्स किए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इन ट्वीट्स के खिलाफ इंटेलिजेंस विभाग को जांच करने के लिए कहा है ताकि पता चल सके कि ये ट्वीट्स कहीं बीजेपी के दबाव में तो नहीं किए गए हैं. इन ट्वीट्स की शिकायत कांग्रेस ने की थी और आरोप लगाया था कि ज्यादातर ट्वीट्स का एक ही पैटर्न था. 

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट में पूछा है कि क्या देश हित में इन सेलेब्रिटीज का ट्वीट करना अपराध है? राम कदम के मुताबिक कांग्रेस को इन हस्तियों से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट में कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार को इस मुद्दे पर आड़े हाथ लिया. राम कदम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी हमारे देश को बदनाम करने वालों की समर्थक और प्रवक्ता बन चुकी है. राम कदम ने सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को टैग करते हुए लिखा, "लता दीदी, सचिन तेंदुलकर की जांच का फैसला यह सुनिश्चित करता है कि कांग्रेस को देश से ज्यादा प्यार अपने दल से है. क्या देश हित मे इन सेलिब्रिटीज का ट्वीट लिखना अपराध हैं? कांग्रेस लता दीदी और सचिन से माफी मांगते हुए फैसला वापस ले."

सचिन सावंत ने कहा कि बीजेपी ने देश में इस वक्त खतरनाक स्थिति बना दी है. किसान आंदोलन को लेकर सावंत ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूरी तरह अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है, जिससे हर कोई चिंतित है. मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत का कहना है कि बीजेपी की ओर से इन हस्तियों को एक स्क्रिप्ट दी गई. सावंत ने कहा, "अक्षय कुमार और साइना नेहवाल ने एक जैसे ट्वीट किए. हमें लगता है कि इसके पीछे बीजेपी है. सुनील शेट्टी ने एक बीजेपी नेता को टैग भी किया है जो बीजेपी की भूमिका को पूरी तरह बेनकाब करता है." 

सावंत ने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि BCCI में बीजेपी की भूमिका है, शायद इसीलिए कुछ क्रिकेटर्स ने एक ही दिशा में ट्वीट किए हैं. उनकी भाषा भी एक ही है. सावंत ने आगे ये भी कहा कि अगर ये हस्तियां दबाव में हैं तो उन्हें राज्य की ओर से सुरक्षा दी जानी चाहिए. एक ऐसा समय था जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड की ओर से दबाव डाला जाता था. लेकिन मौजूदा वक्त में ऐसे दबाव के मायने बिल्कुल बदल गए हैं. ऐसा लगता है कि खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की तरफ से दबाव है. बॉलीवुड पर भी दबाव है और इसकी जांच की जानी चाहिए. 

इससे पहले, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने भी सितारों के ट्वीट्स करने को लेकर सरकार पर हमला बोला था. राज ठाकरे ने कहा था कि केंद्र सरकार को लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को उसके रुख के समर्थन में ट्वीट करने के लिए नहीं कहना चाहिए था और उनकी प्रतिष्ठा को दाव पर नहीं लगाना चाहिए था. अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को अपने अभियान के लिए अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का इस्तेमाल ही सीमित रखाना चाहिए.

दरअसल, किसान आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार सिंगर रिहाना के एक ट्वीट करने के बाद कई अन्य विदेशी हस्तियों ने ट्वीट्स किए थे. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि जल्दबाजी में कॉमेंट करने से पहले तथ्यों की जांच की जानी चाहिए. वहीं, इसके तुरंत बाद दिनभर कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट करने शुरू कर दिए थे. इसमें सचिन तेंदुल्कर, विराट कोहली, अजय देवगन, अक्षय कुमार, और भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम शामिल हैं.

  • \
Leave Your Comment