MPSC Exam Postponed: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की कि 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाली MPSC परीक्षा स्थगित कर दी गई है. ठाकरे ने मराठा कोटा पर मराठा संगठनों और कैबिनेट उप समिति की बैठक के बाद निर्णय की घोषणा की. यह तीसरी बार है जब सरकार ने कोरोना के प्रकोप के चलते महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा स्थगित की है. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की रविवार को होने जा रही एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित का फैसला किया है. उम्मीदवारों की मांग है कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय चाहिए क्योंकि राज्य में पुस्तकालय अभी भी COVID-19 के कारण बंद हैं. उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्थगित किया गया है, हम जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेंगे.'
बता दें कि राज्य प्रशासन में 'ग्रुप ए, बी और सी तथा अन्य स्तरों पर भर्ती के लिए एमपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने फरवरी में 806 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. यह भर्ती महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विेसेस की नॉन-गजटेड ग्रुप-बी पोस्ट के लिए थी. 806 रिक्तियों में 475 पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, 52 असिस्टेंट सेलेक्शन ऑफिसर के लिए और 64 पद राज्य टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए हैं.
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन परीक्षा के जरिए किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदावर ही मेन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Leave Your Comment