महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर चल रहे सियासी हंगामे के बावजूद, उद्धव सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थल खोलने की इजाज़त फिलहाल नहीं दी है. महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक-5 के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी कीं. जिसके तहत मुंबई में 19 अक्टूबर से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी. मेट्रो चलाने के लिए ज़रूरीरी दिशा-निर्देश शहरी विकास विभाग की ओर से अलग से जारी किए जाएंगे.
@MumMetro is thankful to Government of Maharashtra for allowing metro operations. We have already initiated safety inspections and trial runs, and are set to restart passenger operations from Monday, 19th October 2020, 8:30 am. #MissionBeginAgain #HaveANiceDay
— Mumbai Metro (@MumMetro) October 14, 2020
इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी और प्राइवेट लाइब्रेरी खोलने की इजाज़त दी है. हालांकि मंदिरों, थिएटर्स और धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदियों पर कोई ढील नहीं दी गई है. देश के कई अन्य राज्यों में कड़े निर्देशों के साथ सिनेमाहॉल खुलने जा रहे हैं. लेकिन, महाराष्ट्र ने अभी इस पर पाबंदी लगी हुई है. इसके अलावा अभी महाराष्ट्र में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान भी नहीं खुलेंगे. हालांकि अध्यापक 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल अटैंड कर सकेंगे.
महा विकास अघाड़ी सरकार ने अनलॉक-5 के तहत स्थानीय साप्ताहिक बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी है. ये कल से ही खुलेंगे. हालांकि कन्टेनमेंट जोन में यह पाबंदी जारी रहेगी. बाजार इस जोन के बाहर ही खोले जा सकेंगे. उद्धव ठाकरे सरकार ने दुकानों के खोले जाने के समय तय कर दिए हैं. और अब राज्य की दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगी. राज्य में बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) प्रदर्शनी भी कल से खोलने की इजाज़त दे दी गई है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनी नहीं खोले जा सकेंगे.
देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में महाराष्ट्र अव्वल है. राजधानी मुंबई हो या राज्य के अन्य क्षेत्र, कोविड-19 के लगभग बीस प्रतिशत संक्रमण महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.
📢#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 14, 2020
📍#COVID19 India Tracker
(As on 14 October, 2020, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 72,39,389
➡️Recovered: 63,01,927 (87.05%)👍
➡️Active cases: 8,26,876 (11.42%)
➡️Deaths: 1,10,586 (1.53%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/lTeGkWUylk
राज्य में अब तक इस वायरस से 40 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसी वजह से उद्धव सरकार अन्य राज्यों की तुलना में ज़्यादा सावधानी से अनलॉक कर रही है.
Leave Your Comment