Mahatma Gandhi Jayanti 2020: आज महात्मा गांधी की जयंती है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. बापू का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी है. गांधी जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. गांधी जी ने देश को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. गांधी जी एक महान नेता के साथ समाज सुधारक भी थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया. अंग्रेजों से भारत को मुक्त करवाने वाले महात्मा गांधी के विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं महात्मा गांधी के अनमोल विचारों के बारे में..
महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार:
- खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
- भारत तक स्वतंत्रता हासिल करेगा जिस दिन एक महिला रात में सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेगी.
- व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है. वह जो सोचता है वही बन जाता है.
- दुनिया को हिलाने के लिए एक विनम्र तरीका ही काफी है.
- मानवता सागर के समान है. अगर कुछ बूंदे सागर में गंदी हैं तो इससे पूरा सागर दूषित नहीं हो जाता है। अत: आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए.
- दूसरों की सेवा में खुद को खो दो. यह खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है.
- पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जाएंगे.
- मैं किसी को भी अपने गंदे पांव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा.
- आंख के बदले में आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी.
- शारीरिक क्षमता से शक्ति हीं आती है. यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.
Leave Your Comment