×

बॉलीवुड अभिनेत्री ने महेश भट्ट को कह दिया ‘इंडस्ट्री का डॉन’, लगाये संगीन आरोप

Alka Kumari

नई दिल्ली 29 Oct, 2020 02:00 pm

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) पर कई संगीन आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस लवीना लोध (Lavina Lodh) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने महेश भट्ट को ‘इंडस्ट्री का डॉन’ कहा था और मुकेश भट्ट और अपने पति सुमित पर भी कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं. लवीना ने कहा कि इन दोनों भाइयों की वजह से कई कलाकारों की जिंदगियां बर्बाद हुईं हैं.  

वहीं, महेश और मुकेश भट्ट ने लवीना के खिलाफ 2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. अब लवीना ने भी भट्ट भाइयों के खिलाफ मोर्चा खोलने की ठान ली है. दरअसल लवीना ने 27 अक्टूबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन सभी लोगों से उनकी डीटेल्स मांगी है, जिन्हें मुकेश भट्ट या महेश भट्ट ने नौकरी से निकाला है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं, जिन्हें विशेष फिल्म्स या महेश भट्ट या मुकेश भट्ट द्वारा उनकी नौकरी से हटा दिया गया है. उनके कनेक्शन के चलते काम देने से मना कर दिया गया है. आप अपनी स्टोरी फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ मेरे ईमेल आईडी पर शेयर करें."
 

क्या है पूरा मामला 
लवीना खुद को महेश भट्ट के भतीजे सुमित सभरवाल की पत्नी बताती हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने महेश भट्ट के भतीजे और अपने पति सुमित सभरवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने महेश भट्ट के भतीजे सुमित सभरवाल के साथ शादी की थी, मैंने उनके खिलाफ तलाक का मामला दर्ज किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वह सपना पब्बी और अमायरा दस्तूर जैसी ऐक्ट्रेसेज को ड्रग्स सप्लाई करते हैं." 

लवीना आगे कहती हैं, "इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है. इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं. अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं. महेश भट्ट ने कितने लोगों को काम से निकाल कर जिंदगी बर्बाद कर दी है. वह एक फोन कॉल करते हैं और लोगों की नौकरी चली जाती है. जब से मैंने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, वह मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं."

वहीं लवीना के इस आरोप पर डायरेक्टर महेश भट्ट के छोटे भाई मुकेश भट्ट ने कोर्ट के सामने अपील की कि लवीना को झूठा, निंदनीय और अपमानजनक आरोप लगाने से रोका जाए. वहीं न्यायमूर्ति एके मेनन की एकल पीठ ने 26 अक्टूबर को इस याचिका पर गौर करते हुए लवीना से जवाब मांगा है.

  • \
Leave Your Comment