उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यमुना एक्सप्रेस वे पर जा रही एक कार कंटेनर से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई. कार में 5 लोग सवार थे, जिन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. कार सवार पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
यूपी में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को आगरा से नोएडा की तरफ करीब 160 किलोमीटर आगे जाकर एक डीजल कंटेनर से कार टकरा गई. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई. कार सवार लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया.
कार लखनऊ नंबर की स्विफ्ट डिजायर थी, जिसका नंबर UP 32 KW- 6788 था. कार सवार सभी लोग दिल्ली जा रहे थे, जिसमें से 3 लोग लखनऊ और 1 उन्नाव और एक अमेठी निवासी थे, जो इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे. मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग बुझाई, लेकिन तब तक सभी लोग बुरी तरह जल चुके थे और केवल कंकाल बचे थे.
पुलिस के मुताबिक हादसा तड़के हुआ था. नागालैंड के नंबर का एक डीजल से भरा कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था. इसी दौरान कार की भिडंत हो गई. बताया जा रहा है कार का ईंधन टैंक फटने से आग लगी थी. इसके बाद कार सेंट्रल लॉक हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया.
इस दर्दनाक हादसे में उन्नाव निवासी चालक संदीप, अमेठी निवासी मंजू देवी और आलमबाग लखनऊ निवासी सीमा देवी, मुरली मनोहर सरोज व सिरताज की मौत हो गई.
Leave Your Comment