उत्तर प्रदेश की जनता को बिजली के महंगे झटके से फिलहाल राहत मिल गई है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली की दरें न बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में वर्ष 2020-21 में बिजली के दामो में बढ़ोतरी नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के उपभोक्ताओ को दिवाली का तोहफा देते हुए बिजली की बढ़ी दरे बढ़ाने से इंकार किया है. दरअसल UPPCL यानी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने आयोग को बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन आयोग ने लॉकडाउन के चलते लोगो की समस्या को देखते हुए यूपीपीसीएल के इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है्.
आयोग के इस फैसले से घरेलु और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओ दोनों को इसका लाभ मिलेगा. बिजली की दरें पिछले साल की तरह ही रहेंगी. उपभोक्ताओ की मांग थी कि कोरोना काल के बाद वे आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं इसलिए बिजली की दरो को न बढाया जाए. इसके बाद आयोग ने ये फैलसा लिया है.
Leave Your Comment