×

फ्री वैक्‍सीन के लिए ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत

Babita Pant

कोलकाता 25 Feb, 2021 12:09 pm

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 वैक्‍सीन की आवश्‍यक मात्रा में खरीदने में केंद्र से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामान्य मतदाताओं के लिए आगामी चुनावों को सुरक्षित बनाने के लिए कोरोनो वायरस के टीके सभी लोगों को मुफ्त देना चाहती है. आपको बता दें कि बंगाल में आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी मतदान की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

ममता बनर्जी ने लिखा, ''पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए टीका खरीदना चाहती है. मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि टीकों की खरीद में हमारी मदद करें जिससे की राज्य के लोगों को मुफ्त में यह वैक्सीन दिया जाए.''

ममता बनर्जी के मुताबिक, "हमें चुनाव को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल आधार पर हर सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारी तक पहुंचने की जरूरत है. हमें लगता है कि हर किसी की सेहत के हित में तत्काल टीकाकरण कार्यक्रम के साथ उन तक पहुंचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है."

ममता ने कहा कि चिंता की बात यह है कि राज्य में चुनाव होना है और लोग बिना टीकाकरण के ही मतदान केंद्रों पर जाने को मजबूर होंगे.

उन्होंने पीएम मोदी से उपयुक्त अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर टीके खरीद सकें.

ममता ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करना चाहती है. बंगाल की कुल आबादी लगभग 10 करोड़ है.

हालांकि ममता के पत्र पर अभी तक सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जहां तक फ्री वैक्‍सीनेशन की बात है तो ममता पहले ही कह चुकी हैं कि राज्‍य में हर किसी को मुफ्त टीकाकरण देने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा था, ''मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देगी.''

  • \
Leave Your Comment