केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सरकार पर 'जय श्री राम' के नारे लगाने की अनुमति नहीं देने पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि अगर कोई बंगाल में राजनीतिक स्लोगन के तौर पर जय श्री राम का नारा लगाता है तो ममता दीदी नाराज हो जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बनर्जी लोगों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार करती हैं, अगर वे जय श्री राम के जयकारे लगाते हैं.
Change is evident in West Bengal. Flagging Off @BJP4Bengal’s #PoribortanYatra from Cooch Behar. পশ্চিমবঙ্গে যে পরিবর্তন হচ্ছে তা স্পষ্ট। কোচবিহার থেকে @BJP4Bengal's #PoribortanYatra 'র সূচনা হলো। https://t.co/bU5kyOk0Fh
— Amit Shah (@AmitShah) February 11, 2021
शाह ने कहा, "क्या यह उनका अपमान है? एक ओर जहां इतने लोग इस पर गर्व करते हैं, वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री को अपमानित महसूस होता है. यह इसलिए है, क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से अपनी वोट बैंक की राजनीति को बनाए रखने की अपील करना चाहती हैं."
उन्होंने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या दूसरे समुदाय के लोग राज्य में उन्हें वोट नहीं देते हैं?"
गृह मंत्री ने कहा, "अगर भारत में जय श्री राम के नारे नहीं लगाए जाएंगे, तो क्या यह पाकिस्तान में लगाए जाएंगे?" उन्होंने कूच बिहार जिले में परिवर्तन यात्रा शुरू करते हुए एक रैली के दौरान यह बात कही.
ममता पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कि जब चुनाव खत्म होने वाले होंगे तब दीदी भी जय श्री राम का नारा लगाएंगी.
आपको बता दें कि अमित शाह बुधवार रात गुवाहाटी पहुंचे थे. शाह गुरुवार को असम के चिरांग जिले में ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (GCPA) के प्रमुख अनंत रॉय से मिले.
उन्होंने कहा कि बनर्जी केवल अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बनाने पर केंद्रित हैं.
शाह ने कहा, "अगर दिलीप घोष नहीं होते, तो वह बहुत पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी होतीं. लेकिन वह अब डर गई हैं. मैं लोगों से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास अभियान को चुनने और ममता की विनाशकारी राजनीति को खारिज करने का आग्रह करूंगा."
उन्होंने कहा, "वह लगातार केंद्र से लड़ती हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या यह बंगाल में विकास लाने में मदद करेगा?"
Leave Your Comment