बिहार विधान सभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 10 लाख सरकारी नौकरियां, सभी सरकारी बहाली आवेदन फॉर्म को निःशुल्क करना, मनरेगा कार्य दिवस को 100 से 200 दिन करना, किसानों के लिए कर्ज़ माफ़ी, कर्पूरी श्रमवीर सहायता केंद्र जैसे कुल 25 वादों के साथ कांग्रेस, आरजेडी एवं लेफ्ट दलों ने संयुक्त घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी किया.
पटना में अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं मुख्यमंत्री पद के भावी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी देने का आदेश जारी करेंगे. राज्य में अभी 4.5 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली हैं.
तेजस्वी ने कहा, 'मैं ठेठ बिहारी हूं, जो कहता हूं वो करता हूं. मेरा DNA शुद्ध है.' बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए डीएनए की खराबी की बात कही थी जिसका विरोध पूरे देश में देखने को मिला था. उस समय बिहार के लोगों ने एक अभियान के तहत विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी डीएनए रिपोर्ट पीएम मोदी को भेजना शुरू कर दिया था. इस अभियान का बिहार चुनाव में काफी असर हुआ था. आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने उसी डीएनए की बात कही.
पटना में अयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पहली कैबिनेट की मीटिंग में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का आदेश जारी करेंगे. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो नौकरी के लिए जो परीक्षा शुल्क लिया जाता है उसे माफ कर देंगे, परीक्षा केंद्र तक जाने का खर्च माफ कर देंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन रोकना है जरूरी है, इसके लिए काम किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि अभी जिस तरह की आपदा आई हुई है ऐसी आपदा के समय हमारे श्रमिक भाईयों को राज्य से बाहर कोई परेशानी न हो इसके लिए देशभर में 'कर्पूरी श्रमवीर आपदा केंद्र' खोलेंगे. जहां आपदा के समय रहने का इंतजाम रहेगा.
इसमें 10 लाख सरकारी नौकरियाँ,किसानों की कर्ज़ माफ़ी, किसान विरोधी कृषि बिल को अस्वीकार करना, शिक्षकों के लिए समान काम का समान वेतन,जीविका दीदियों के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ नियमित वेतन और नौकरी,महँगी बिजली दर को कम करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे कुल 25 वादों को रखा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 17, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा कि संविदा कर्मियों के लिए समान काम समान वेतन लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में बिहार खुद का उत्पादन नहीं करता है. वो बिजली की खरीद दूसरे राज्यों से करता है और उसे महंगे दामों पर बेचता है. इस पर भी काम किया जाएगा.
किसानों के लिए पहला काम होगा उनकी ऋण को माफ करना और नई मंडी कानून से मुक्ति दिलाना. तेजस्वी ने कहा कि दो इंजन वाली सरकार ने बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाया है.दराजय के सभी मिल थप्प पड़े हुए हैं. मक्का, लिची इत्यादि के लिए कोई ठोस फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगा है. तेजस्वी ने कहा कि राज्य में बाढ़ या सुखाड़ पर आकलन करने के लिए कोई केंद्र की टीम नहीं आई. उनलोगों को राज्य की जनता से कोई मतलब नहीं है, उनकों सिर्फ कुर्सी प्यारी है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 60 घोटाले हुए हैं. इतना बड़ा सृजन घोटाला हुआ लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हुई. इसे करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. राज्य में अपराध बढ़ा है.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है. पिछली बार जेडीयू ने पीढ़ में वार किया था. सुरजेवाला ने कहा कि बिहार सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन धोखा नहीं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वामदलों के नेता भी मौजूद थे.
Leave Your Comment