×

ऑटो ड्राइवर की बेटी मान्‍या सिंह बनी मिस इंडिया रनर-अप, बर्तन धोकर गुजारे दिन

Babita Pant

मुंबई 12 Feb, 2021 03:53 pm

पूर्व मिस इंडिया और एक्‍टर मानुषी छिल्‍लर (Manushi Chhillar ) इस साल की मिस इंडिया रनर-अप मान्‍या सिंह (Manya Singh) पर बेहद गर्व महससू कर रही हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के एक ऑटो ड्राइवर की बेटी मान्‍या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 (Femina Miss India 2020) की रनर अप रहीं. वहीं, तेलंगाना की इंजीनियर मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने इस साल का मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता. हरियाणा की मनिका श्योकंद (Manika Sheokand) मिस ग्रैंड इंडिया 2020 चुनी गईं.

मान्‍या के रनर-अप बनने पर मानुषी छिल्‍लर समेत कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की. मान्या की इस जीत को लेकर सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर मानुषी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "कांच की छतें टूट गईं." 

भले ही मान्‍या रनर-अप रहीं, लेकिन जिन मुश्किलों और विषमताओं का सामना करते हुए एक ऑटो ड्राइवर की बेटी ने इतना लंबा सफर तय कर ये मुकाम हासिल किया वह काबिल-ए-तारीफ है. मान्‍या इस वक्‍त सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं और हर कोई उनके संघर्ष, जज्‍बे और मेहनत का कायल हो गया है.

अपने संघष के बारे में बात करते हुए मान्‍या कहती हैं, "मैंने खाने और नींद के बिना कई रातें गुजारी हैं. मैं कई बार दोपहर में मीलों तक चली हूं. मेरे खून, पसीने और आंसुओं ने ही मुझे मेरे सपनों का पीछा करने की हिम्‍मत दी. एक रिक्शा ड्राइवर की बेटी के रूप में मुझे कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मैंने टीनेज में ही काम करना शुरू कर दिया था. मैं किताबों के लिए तड़पती रहती, लेकिन किस्‍मत ने मेरा साथ नहीं दिया. आखिरकार मेरे माता-पिता ने जो थोड़ी-बहुत जूलरी थी उसे गिरवी रख दिया ताकि मैं अपने एग्ज़ाम की फीस चुका सकूं और डिग्री ले पाऊं. मेरे माता-पिता ने मुझे सहूलियत देने के लिए काफी कुछ सहा."

मान्‍या के मुताबिक, "मैं 14 साल की थी तभी मैं घर से भाग गई थी. किसी भी तरह से मैं दिन के समय पढ़ाई करती और शाम को बर्तन धोया करती और फिर रात को कॉल सेंटर में काम किया करती थी. मैं घंटों चलकर अपनी जगह पर पहुंचती ताकि मैं रिक्शे का किराया बचा सकूं. आज मैं फेमिना मिस इंडिया के स्टेज पर हूं और अपने माता-पिता और भाई को गौरवान्वित कराने के लिए और यह बताने के लिए कि अगर आप अपने सपने और खुद को लेकर कमिटेड हैं तो दुनिया में सबकुछ मुमकिन है."

आपको बता दें कि मुंबई में बुधवार को वर्चुअल तौर पर आयोजित हुए फिनाले के लिए कुल 31 फाइनलिस्ट चुने गए थे. इसकी जूरी पैनल में एक्‍टर नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, पुलकित सम्राट और प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक शामिल थे.

वहीं, मिस वर्ल्‍ड 2019 की सेकेंड रनर-अप और मिस वल्र्ड एशिया 2019 रह चुकीं सुमन राव ने अपनी उत्तराधिकारी मानसा वाराणसी को मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनाया. मानसा अब इस साल के आखिर में होने वाले मिस वर्ल्‍ड कॉम्पटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

  • \
Leave Your Comment