×

राष्‍ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 01 Jan, 2021 11:44 am

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उपराष्‍ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने शुक्रवार को नए साल के उपलक्ष्‍य पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

राष्‍ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है. कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है."

राष्‍ट्रपति ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले. मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें."

पीएम मोदी ने ट्विट के जरिए कहा, "आप सभी को 2021 की शुभकामनाएं. यह साल अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य, उमंग और उन्‍नति लेकर आए. उम्‍मीद और स्‍वास्‍थ्‍य बना रहे."

वहीं, उपमुख्‍यमंत्री एम वैंकेया नायडू ने ट्वीट कर कहा, "नव वर्ष 2021 के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! नए साल का हम सभी को इंतजार रहता है. आइए वैश्विक महामारी के माध्यम से जीवन के कई सबक सिखाने वाले इस साल को अलविदा कहते हैं और आशा की भावना के साथ नए साल का स्वागत करते हैं."

उधर, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो पोस्‍ट किया. अपने इस वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों के योगदान के लिए उन्‍हें सलाम किया. इसी के साथ उन्‍होंने लोगों को 2021 में ढिलाई बरतने के प्रति चेतावनी भी दी.

केजरीवाल ने कहा, "2020 चला गया है, लेकिन कोरोनावायरस यहीं हैं". इस वीडियो को ट्वीट कर उन्‍होंने कहा, "कोरोना महामारी के बीच इस बार नया साल नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं को लेकर आ रहा है. सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं." 

आप सभी को TLB परिवार की ओर से नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • \
Leave Your Comment