×

कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच लखनऊ में शुरू हुई मेट्रो 

Abhishek Rastogi

लखनऊ 07 Sep, 2020 09:30 pm

लॉक डाउन के दौरान बंद हुई लखनऊ मेट्रो का संचालन आखिरकार एक बार फिर से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लाइफलाइन लखनऊ मेट्रो फिर से पटरी पर आ गई है. 7 तारीख यानी सोमवार से लखनऊ में मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है.

मेट्रो का संचालन सोमवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ. पहले दिन मेट्रो में सन्नाटा ही देखने को मिला. कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते मेट्रो में लोगों की भारी कमी देखी गई. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि धीरे धीरे मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. कोरोना के चलते लखनऊ मेट्रो का संचालन 21 मार्च से बंद था जो आज से शुरू हुआ है.

यात्रियों की होगी जांच

सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो ने सारे इंतेजाम किए है. मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते ही सबसे पहले यात्रियों का तापमान चेक किया जायेगा. धूप-गर्मी की वजह से अगर तापमान ज्यादा है तो कुछ देर एंट्री पॉइंट पर इंतज़ार करना होगा. जब तक शरीर का तापमान सामान्य न हो जाये. उसके बाद हाथों को सेनिटाइज़ कराया जायेगा. एंड्राइड फ़ोन में आरोग्य सेतु एप भी दिखाना होगा और मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा.

मेट्रो ने किया कोरोना संक्रमण से सुरक्षा का दावा

मेट्रो के अधिकारीयों ने कोरोना संक्रमण से यात्रियों की सुरक्षा का पूरी तरह दावा किया. उनके मुताबिक हर चार से पांच घंटों के अन्तराल में मेट्रो का कोना कोना पूरी तरह से सेनिटाइज़ कराया जायेगा. टोकन, टिकेट वेंडिंग मशीन सेनिटाइज़ होंगे. प्रत्येक यात्रा के बाद टोकन को सेनिटाइज़ किया जायेगा. दिन में दो बार पूरी ट्रेन को सेनिटाइज़ किया जायेगा. मेट्रो स्टेशन में शारीरिक दूरी के लिए मार्किंग की गई है. लिफ्ट का बटन, पूरी लिफ्ट, सीढियां, प्लेटफोर्म हर पांच घंटे में सेनिटाइज़ होंगे. 
 
पहले की अपेक्षा कम होने यात्री

इस बार के संचालन में मेट्रो में यात्रियों की संख्या पहले की आधी से भी कम रहेगी. मेट्रो की शुरुआत में लोगों का ध्यान रखते हुए ये कदम उठाया गया है. मार्च से पहले जहां एक दिन में मेट्रो में सफ़र करने वालों की संख्या हजारों में होती थी तो वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ये संख्या सैकड़ों में ही रहेगी. हालांकि मेट्रो के 7 सितम्बर से शुरू होने के बाद पहले दिन यात्रियों की संख्या के आकंडे मेट्रो मंगलवार को जारी करेगा. 

TOP NEWS OF THE DAY: दिन की बड़ी खबरें सिर्फ 6 मिनट में 

  • \
Leave Your Comment