केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर समन भेजकर 14 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. आपको बता दें कि बीजेपी के मुखिया जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है.
पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नड्डा के काफिले पर कथित तौर पर पत्थर और ईंटों से उस वक्त हमला किया गया जब वह गुरुवार को डायमंड हार्बर जा रहे थे. हमले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) सहित काफिले की कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा था कि काफिले पर पत्थर फेंके गए जिस वजह से कार के शीशे टूट गए.
हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार 'प्रायोजित हिंसा' को गंभीरता से ले रही है.
पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा, "आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.
गृह मंत्रालय ने नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखर को लिखित में संदेश भेजकर कानून-व्यवस्था की स्थिति और शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कि गुरुवार को हुआ हमला बीजेपी द्वार प्रायोजित था इसलिए उनकी सुरक्षा हमले को रोक नहीं पाई.
मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या आपने BYOB कॉलेज पार्टियों के बारे में सुना है. बीजेपी बंगाल में हर दिन BYOS (अपनी सुरक्षा खुद लेकर आओ) पार्टी करती है. सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और हर एक केंद्रीय संस्था जिसके बारे में आप सोच सकते हैं वह यहां आने वाले हर एक नेता के पीछे होती है. शर्म की बात है कि वे आपको प्रायोजित हमले से नहीं बचा सकी."
Had heard of college BYOB parties
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 11, 2020
@BJP having a BYOS (Bring Your Own Security) party everyday in Bengal - CRPF, CISF & every central force imaginable accompanies each two-bit leader who visits
Shame they can’t protect you from staged “attacks”
उधर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमले को नाटक करार दिया और आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनकी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए बीजेपी ड्रामा कर रही है.
ममता बनर्जी के मुताबिक, "नरेंद्र मोदी बाबू की सरकार सिर्फ ड्रामा करती है, अपने खुद के हादसे बनाती है और फिर वीडियो पेश करती है, मीडिया में बंटवाती है और मीडिया कुछ कह नहीं सकता और न उनसे सवाल पूछता है. नौटंकी चालू है. किसानों के आंदोलन को भुनाने के लिए वे नौटंकी करेंगे. वे कहेंगे कि पाकिस्तान हम पर हमला कर रहा है."
Leave Your Comment