×

मिया खलीफा के निशाने पर प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- किसान आंदोलन पर मिसेज जोनस क्‍यों हैं चुप?

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 08 Feb, 2021 06:22 pm

पूर्व एडल्‍ट फिल्‍म स्‍टार और इंटरनेट पर्सनैलिटी मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर निशाना साधते हुए पूछा है कि आखिर वो महीनों से जारी किसान आंदोलन पर चुप क्‍यों हैं? आपको बता दें कि प्रियंका ने किसानों के मुद्दों पर आखिरी बार दिसंबर में ट्वीट किया था.

वहीं, मिया खलीफा पिछले कुछ दिनों से किसानों की मांगों को लेकर काफी मुखर रही हैं. हालांकि उनके बयानों की कड़ी आलोचना भी हुई. इस बीच अब उन्‍होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "क्या मिसेज जोनस कभी कुछ बोलेंगी? मुझे उत्सुकता है. यह मुझे बेरूत की बर्बादी पर शकीरा की खामोशी जैसा लग रहा है."

हालांकि प्रियंका ने 6 दिसंबर 2020 को दिलजीत दोसांझ का ट्वीट रीट्वीट किया था. इसमें प्रियंका ने किसानों का समर्थन करते हुए लिखा था, "हमारे किसान भारत के खाद्य जवान हैं. उनका डर दूर किया जाना चाहिए. उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए. एक अच्छा लोकतंत्र होने के नाते हमें यह आश्वासन देना चाहिए कि इस समस्या का हल जल्द निकलेगा."

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मिया खलीफा उन अंतरराष्‍ट्रीय हस्तियों के खेमे में शामिल हो गईं जिन्‍होंने भारत में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पॉप स्‍टार रिहाना से लेकर पर्यावरण एक्टिविस्‍ट ग्रेटा थनबर्ग, इंफ्लूएंसर अमांडा सेर्नी और लेखिका रूपी कौर समेत कई सेलिब्रिटीज ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए.

  • \
Leave Your Comment