केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ़ किया है कि अगर कोई व्यक्ति कार में अकेले सफर कर रहा है. या अकेले किसी जगह पर एक्सरसाइज़ कर रहा है, तो उसके लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है. पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति को मास्क लगाना ज़रूरी है.
इन शिकायतों को देखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि साइकिल चला रहे, एक्सरसाइज़ कर रहे या कोई अन्य एक्टिविटी कर रहे अकेले व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है. हां, अगर गाड़ी में एक से ज़्यादा लोग हैं, तो भी मास्क लगाना ज़रूरी है.
पिछले कई दिनों से इस बात की शिकायतें आ रही थी कि गाड़ी में अकेले सफर कर रहे लोगों पर भी मास्क न लगाने का जुर्माना लगाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों से इस बात की शिकायतें आई थीं कि अकेले जा रहे लोगों से भी पुलिस मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूल रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को ये स्पष्टीकरण देना पड़ा है.
Highlights of the week
— PIB India (@PIB_India) September 3, 2020
✅Over 4.5 crore samples tested so far
✅Over 1.1 million tests done in the last 24 hours
✅Over 29 lakh patients recovered
✅Highest ever 68,584 recoveries in the last 24 hours
✅#Unlock4 guidelines issued
Secretary, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/GWkQsL0oEy
अपनी साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर दुनिया में सबसे कम है. भारत में एक हज़ार संक्रमित लोगों में केवल 49 लोगों की मौत की दर दर्ज की गई है. जबकि विश्व का औसत 111 है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 3, 2020
LIVE NOW 📡
Press Briefing on the actions taken, preparedness and updates on #COVID19.@drharshvardhan @MoHFW_INDIA @DG_PIB @ProfBhargava @PIB_India #StaySafe #IndiaWillWin https://t.co/Y4N2oo7yez
स्वास्थ्य सचिव ने ये भी बताया कि भारत में प्रति दस लाख आबादी के लिहाज़ से भी कोरोना का संक्रमण सबसे कम है. भारत में हर दस लाख आबादी में केवल 2792 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. जबकि दुनिया में हर दस लाख में से 3359 लोगों के संक्रमित होने का औसत है.
भारत ने कोरोना टेस्ट के लिहाज़ से भी कई देशों को पीछे छोड़ दिया है. भारत में अब तक कोरोना के 4.5 करोड़ से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं. देश ने पिछले 24 घंटों में 11 लाख से ज़्यादा कोरोना टेस्ट किए. देश में अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी 29 लाख से अधिक हो गई है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 3, 2020
There is an exponential increase in the daily #COVID19 testing in the country. Over 11.7 lakh (11,72,179) tests were done in the last 24 hours: Secretary, @MoHFW_INDIA #StaySafe #IndiaWillWin @ICMRDELHI pic.twitter.com/Ogu1w7st5k
देश के पांच राज्यों-महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में ही कोरोना वायरस के 70 प्रतिशत से ज़्यादा मरीज़ हैं. इन्हीं राज्यों में देश के कुल एक्टिव केस भी हैं.
पिछले चौबीस घंटों में अगर सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, तो ठीक होने वालों की संख्या भी पिछले चौबीस घंटों में सबसे अधिक यानी 68 हज़ार 524 रही है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2,737 नए मामले सामने आए हैं. जो पिछले 67 दिनों में सबसे अधिक संख्या है. अब तक दिल्ली में एक लाख 82 हज़ार 306 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
🏥Delhi Health Bulletin - 3rd September 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/wXMQ5znsPz
— CMO Delhi (@CMODelhi) September 3, 2020
जबकि दिल्ली में इस वायरस से मरने वालों की तादाद 4500 के पार हो चुकी है
Leave Your Comment