×

Mirzapur 2: मिर्जापुर 2 हुई रिलीज, जानिये क्यों देखनी चाहिए ये सीरीज

Alka Kumari

दिल्ली 25 Oct, 2020 09:23 pm

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म (OTT Platform)  की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) एक बार फिर से भौकाल मचाने आ गई है. रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड भी हो रही है. फैंस लगातार इस सीरीज के बारे में अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. वहीं, दर्शकों द्वारा पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मिर्जापुर का पहला सीजन अपने डायलॉग के लिए खासा मशहूर रहा था. उसी तरह दूसरे सीजन में ऐसे कई डाइलॉग्स हैं जो फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं.

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर तय समय और तारीख से पहले ही रिलीज कर दी गई है. दरअसल, यह 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन स्ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म ने इसे तीन घंटे पहले ही रिलीज कर दिया. अमेजन प्राइम पर यह सीरीज 22 अक्टूबर को रात 8 बजे रिलीज की गई.

पहले सीजन की तरह ही एक बार फिर ये सीजन भी गोलियों की धमक के बीच शुरू हो रहा है. सीजन 2 की शुरुआत उसी अधूरी जगह से हो रही है जहाँ पहले भाग को खत्म किया गया था. उसी अधूरी जगह से जहां गुड्डू भइया ने अपने परिवार को खो दिया था . इस पूरी सीरीज में गुड्डू पंडित और मुन्ना भइया की आपसी तकरार देखने को मिलेगी. समय बदला और क्राइम पर बनी इस वेब सीरीज में और भी कई नए किरदारों की एंट्री हुई है. जिसे देखते हुए आप जरा भी बोर नहीं होंगे. बहरहाल, गद्दी, योग्यता और बदले की ये लड़ाई अब तक तो फैंस को खूब पसंद आ रही है.

इस सीरीज के दो किरदारों की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. मुन्ना त्रिपाठी (Munna Tripathi) और गुड्डू पंडित (Guddu Pandit). बता दें कि मुन्ना का रोल निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा (Divyendu sharma ) को सबसे पहले विक्रांत मैसी (Vikrant Messy) का रोल यानी बबलू पंडित (Bablu pandit) की भूमिका ऑफर हुई थी. दिव्येंदु ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें ये स्क्रिप्ट इतनी अच्छी लगी थी कि वे इस सीरीज में कोई भी रोल निभाने को तैयार थे. हालांकि जब कास्ट फाइनल हुई तो दिव्येंदु के हिस्से मुन्ना त्रिपाठी का रोल आया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है. 

वहीं, गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सबसे पहले इस वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन इसके अलावा उन्हें गुड्डू पंडित के रोल के लिए भी टेस्ट किया गया था और आखिरकार ये फैसला हुआ कि वे गुड्डू का किरदार ही निभाएंगे.

बता दें कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी पंकज त्रिपाठी (pankaj Tripathi), दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, रसीका दुग्गल (Rasika duggal), श्वेता त्रिपाठी (shweta tripathi) और हर्षिता गौर (Harshita gaur) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं लेकिन सीजन में कुछ किरदारों को जोड़ा गया है जिनकी भूमिका विजय वर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पैनयुली निभा रहे हैं. 'मिर्जापुर 2' का निर्देशन करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने किया है.

VIDEO: 'मिर्जापुर 2' का ट्रेलर

  • \
Leave Your Comment