कोरोना के चलते देशभर के स्कूल कॉलेज मार्च महीने से ही बंद हैं. लेकिन इसी बीच नए सेशन के लिए कॉलेज में दाख़िले का काम शुरू हो चुका था. अब छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स में दाखिले का इंतज़ार है. खबर है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ़ लिस्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकती है.
बाताया जा रहा है कि कम से कम 5 कटऑफ लिस्ट जरुर आएंगी और हर कटऑफ लिस्ट में दाखिले के लिए कम से कम तीन दिन का वक़्त होगा. हालांकि दाखिले के लिए एक सेंट्रल फॉर्म ऑनलाइन भरने की शुरूआत पहले ही हो चुकी थी लेकिन इस साल कोरोना के चलते दाख़िले की तमाम औपचारिकताएं ऑनलाइन ही पूरी की जाएंगी. यहां तक की छात्र अपने तमाम ज़रूरी काग़ज़ात भी ऑनलाइन ही जमा कराएंगे.
किसी भी तरह की ग़लती के सुधार के लिए छात्रों को सितंबर महीने के आख़िरी हफ़्ते तक का समय दिया जाएगा. और कॉलेज खुलने पर सभी डॉक्यूमेंट छात्रों की मौजूदगी में फिर से चेक किए जाएंगे. अगर छात्र द्वारा दी गई जानकारी ग़लत पाई जाएगी तो दाख़िला रद्द कर दिया जाएगा.
माना जा रहा है कि इस बार कट ऑफ़ पिछले वर्षों के मुक़ाबले हाई रहने वाली है. दरअसल इस साल छात्रों की औसत मार्किंग की गई है. कोरोना के चलते कुछ परीक्षाएं रद्द भी की गई थीं. जो छात्र जितने पेपर दे चुके थे उन्हीं के नंबरों के बुनियाद पर बाक़ी पेपरों में भी नंबर दे दिए गए हैं. इसी वजह से ज़्यादातर छात्रों के मार्क्स औसत से ज़्यादा हैं.
कोरोना के ख़तरे के चलते इस बार काउंसलिंग सेशन नहीं किए गए लेकिन रजिस्ट्रेशन से पहले वेबिनार ज़रूर हुए थे और आने वाले समय में भी छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग डीयू की ओर से दी जाएगी.
Leave Your Comment