देश में जारी कोरोना संकट के बीच हर कोई परेशान है. संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस से सिर्फ भारत में अब तक लगभग 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इधर पंजाब और असम में कोरोना का प्रकोप विधायकों पर देखने को मिल रहा है. पंजाब में 23 विधायक और असम में 16 विधायक कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.
Chaired a review meeting of Fire and Emergency Department today along with the officials.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) August 26, 2020
Had thorough discussion on various topics and reviewed various works of the Department.
Fire and Emergency Department is always working & ensuring our safety and security. pic.twitter.com/BWbn9QGThY
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य में 28 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 23 मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक के दौरान यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने हालात के मद्देनजर JEE और NEET की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने पर जोर दिया. सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंजाब के कितने मंत्री और विधायक अब तक ठीक हो चुके हैं.
Chief Minister @capt_amarinder Singh directs AG to work with counterparts in other opposition ruled states to file review petition in SC on NEET/JEE exams. At VC with Sonia Gandhi , suggests going to PM together to seek GST compensation release, says `Not asking for moon’
— CMO Punjab (@CMOPb) August 26, 2020
..(1/2)
वहीं असम में बुधवार को तीन और विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित राज्य में कोविड-19 संक्रमित विधायकों की संख्या 16 हो गई है.
Leave Your Comment