×

असम और पंजाब में विधायकों पर कोरोना का कहर

TLB Desk

गुवाहाटी 31 Aug, 2020 05:41 pm

देश में जारी कोरोना संकट के बीच हर कोई परेशान है. संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस से सिर्फ भारत में अब तक लगभग 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इधर पंजाब और असम में कोरोना का प्रकोप विधायकों पर देखने को मिल रहा है. पंजाब में 23 विधायक और असम में 16 विधायक कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य में 28 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 23 मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक के दौरान यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने हालात के मद्देनजर JEE और NEET की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने पर जोर दिया. सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंजाब के कितने मंत्री और विधायक अब तक ठीक हो चुके हैं. 

वहीं असम में बुधवार को तीन और विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित राज्य में कोविड-19 संक्रमित विधायकों की संख्या 16 हो गई है.

Leave Your Comment