×

Modhera Sun Temple: बेहद अलौकिक है मोढेरा का सूर्य मंदिर, पीमए मोदी भी हैं कायल

PujaPandit Desk

नई द‍िल्‍ली 21 Sep, 2020 12:19 pm

मोढेरा का सूर्य मंदिर विश्‍व के प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में से एक है. यह मंदिर गुजरात के महसाणा जिले से 35 किलोमीटर दक्षिण की ओर मोढेरा गांव में है. कर्क रेखा के ऊपर स्‍थापित मोढेरा का सूर्य मंदिर उत्‍कृष्‍ट वास्‍तुशिल्‍प का जीवंत उदाहरण है. इस मंदिर की संरचना ऐसी है कि यह भूकंप के झटकों को भी आसानी से सहन कर सकता है. इस मंदिर को गुजरात का खजुराहो भी कहा जाता है, क्‍योंकि यहां के स्‍तंभों में खजुराहो जैसी नक्‍काशी देखने को मिलती है. न सिर्फ वास्‍तुशिल्‍प बल्‍कि इसकी अप्रतिम सुंदरता भी देखते ही बनती है. अगर बरसात हो रही हो तो इस मंदिर का अलौकिक दृश्‍य आपकी आत्‍मा को भी तृप्‍त कर देता है.  पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोढेरा के सूर्य मंदिर के ऐसा ही मनोहारी दृश्‍य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया था.

  • \
Leave Your Comment