हिन्दू धर्म में मोक्षदा एकादशी का विशेष महत्व है. यह मोक्षदायिनी अर्थात् मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी है. इस एकादशी का व्रत मोक्ष देने वाला तथा चिंतामणि के समान सब कामनाएं पूर्ण करने वाला है. यही कारण है कि इसे मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. यह एकादशी अनेक पापों का क्षमन करने वाली है. कहते हैं कि इस व्रत से बढ़कर और कोई व्रत नहीं है. यही नहीं मोक्षदा एकादशी की व्रत कथा पढ़ने या सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है. मोक्षदा एकादशी के दिन ही विष्णु अवतार भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से कुरुक्षेत्र की रणभूमि पर श्रीमद्भगवद्गीता का जन्म हुआ था. यह वजह है कि इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है.
Leave Your Comment