×

MP में 18 दिसंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए खुलेंगे स्कूल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 17 Dec, 2020 12:41 pm

MP School Reopening: मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षा के लिए स्कूल खोले जाएंगे. एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 18 दिसंबर से कक्षा 10 और 12 के लिए नियमित कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है क्योंकि इन छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कक्षा 10 और 12 को फिर से शुरू करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर स्कूल प्राचार्यों द्वारा छात्र संख्या और शिक्षण स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर लिया जाएगा. 

शिक्षा राज्य मंत्री इंद्र सिंह परमार द्वारा हाल ही में एक समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे और इसके बाद अब एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशानिर्देशों को जारी कर दिया है. 

अधिकारी ने कहा, "छात्रों की उपस्थिति माता-पिता या अभिभावकों की सहमति पर निर्भर करेगी. उनके द्वारा दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी. हालांकि, छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. जो लोग ऑनलाइन मोड के माध्यम से अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन पढ़ने की अनुमति होगी.''

यह भी पढ़ें: JNV Class 6 Admission: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें डिटेल

उन्होंने कहा कि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए उपस्थिति 100 प्रतिशत होनी चाहिए. अधिकारी ने कहा कि प्रार्थना, सामूहिक गतिविधियां, खेल, तैराकी आदि जैसी गतिविधियों पर स्कूलों में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, जबकि परिवहन सुविधा को समय-समय पर मंजूरी देनी होगी. उन्होंने कहा कि सभी कोविड-19 नियमों का पालन कड़ाई से किया जाना चाहिए.

VIDEO: MP School: 18 दिसंबर से खुलेंगे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल..

Leave Your Comment