MP Police Constable Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आज से आवेदन शुरू होने हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 जनवरी और लिखित परीक्षा की तारीख 06 मार्च निर्धारित की गई है. कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कॉन्स्टेबल और 138 पद रेडियो कॉन्स्टेबल के हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ लें..
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख- 07 जनवरी 2021
आवेदन में करेक्शन की आखिरी तारीख- 12 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट - 06 मार्च 2021
योग्यता
एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर छूट देने का निर्णय किया है. अब भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 158 की बजाय 155 सेंटीमीटर होगी.
यह भी पढ़ें: अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए खुशखबरी, सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में खर्च करेगी 5 गुना ज्यादा रकम
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Leave Your Comment