×

MPSOS 10th Ruk Jana Nahi Result: जारी हुआ 10वीं रुक जाना नहीं परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 25 Sep, 2020 12:05 pm

MPSOS 10th Result 2020: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) ने 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (MPSOS Ruk Jana Nahi Result) जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in और mpsosebresult.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं की परीक्षाएं 17 अगस्त से 26 अगस्त 2020 के बीच आयोजित की गई थी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हुई थीं.

स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करके MPSOS की वेबसाइट से अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए लिंक से भी अपने MPSOS Result को चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने MPSOS रिजल्ट 2020 को चेक करने के लिए परीक्षा का चयन और अपना रोल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी.

MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Result 2020 Direct Link (इस लिंक पर क्लिक कर देखें रिजल्ट)

यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं बोर्ड के टॉपर्स को गिफ्ट की कार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएसबी), भोपाल द्वारा ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है. जून 2020 परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के चलते नहीं किया जा सका था. जून परीक्षा में देरी हुई, इसलिए इस वर्ष इसे अगस्त परीक्षा का नाम दिया गया है.

Leave Your Comment