×

मुलायम सिंह यादव हुए कोरोना के शिकार, मेदांता अस्‍पताल में भर्ती 

Fauzia

नई दिल्‍ली 14 Oct, 2020 11:29 pm

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक नेता मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. उनकी पत्नी साधना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. दरअसल मुलायम सिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उनका कोरना टेस्ट कराया गया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का भी टेस्ट कराया गया. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. फिलहाल मुलायम सिंह और उनकी पत्नी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि मुलायम सिंह में कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर ये जानकारी जनता से साझा की गई है.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.'

कोरोना का जाल धीरे-धीरे भले ही भारत में कमजोर पड़ रहा है लेकिन अभी भी इसकी मार कम नहीं है. पिछले 24 घंटे में ही कोरना के 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. और अब तक कुल संख्या 72 लाख 39 हजार तक पहुंच चुकी है. ये आंकड़े परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 730 और होने के बाद देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,10,586 हो गई. देश में इस समय कोरोना के 8,26,876 एक्टिव मामले हैं.

  • \
Leave Your Comment